प्यार में बेवफाई अक्सर मिलती सच्चा प्यार किसी किसी को नसीब होता है। आज की हमारी पोस्ट Breakup Shayari in Hindi खास हमारे आशिक़ भाइयो के लिए है जिन्होंने प्यार में देखा खाया है।
Breakup Shayari आपको बहुत पसंद आने वाली है। आप Breakup Shayari Status आप अपने सोशल हंडेलस पर सेट कर सकते है। साथ ही आप अपनों को Facebook WhatsApp Telegram Instagram पर शेयर करे।
Contents
Breakup Shayari 2023

सुबह ही रात हो गयी
जाने क्या बात हो गयी
क्यों रूठ गए अचानक मुझसे जाने वाला
शायद फिर किसी से उसकी मुलाकात हो गयी !!!
💔💔

किस सोच में तूने अपनी उम्र गवाही है
उसी सोच में हमने भी अपनी जिंदगी लुटाई है
चल माना हमने ही बेवफाई की थी मगर तूने
कौनसा हमारे पास आकर अपनी बफा दिखाई है
💔💔
यह भी पढ़े –
Breakup Shayari in Hindi 2023

जहां जाना है जाओ, तुमसे अब कोई रिश्ता थोडी है..
और जिसके लिए मुझे छोड़कर गए हो, वो भी कोई फरिश्ता थोडी है… !!
💔💔

दिल में है जो दर्द वो दर्द किसे बताएं,
हंसते हुए ये ज़ख्म किसे दिखाएँ,
कहती है ये दुनिया हमे खुश नसीब,
मगर इस नसीब की दास्ताँ किसे बताएं…!!
💔💔

ना जिन्दगी मिली ना वफ़ा मिली
क्यूँ हर ख़ुशी हम से खफा मिली
झूटी मुस्कान लिए दर्द छुपाते रहे
सच्चे प्यार की हमें क्या सजा मिली
💔💔

मोहब्बत का जहां नाम होता है
रोना,, तड़पना,, दर्द वहां आम होता है
खुश नसीबों को कभी मोहब्बत नहीं मिलती
ये तो, बदनसीबों का ही,, काम होता है
💔💔
यह भी पढ़े –
Breakup Shayri 2023

प्यार किया नादान थे हम, गलती हुई क्योंकि
इंसान थे हम, आज जिन्हें नज़रें मिलाने में
तकलीफ होती है कभी उसकी जान थे हम
💔💔

मेरे ख्वाबो में आना तेरा कसूर था
तेरे से दिल लगाना मेरा कसूर था
तुम आये जिंदगी में पल दो पल के लिए
तुमको जिंदगी समझ लेना मेरा कसूर था.
💔💔
यह भी पढ़े –
Shayari Breakup 2023

आसनी से दिल लगाये जाते हैं
मगर मुश्किल से वादे निभाते जाते हैं
मोहब्बत ले आती हैं उन राहों पे
जहां डार्लिंग दीयों के बदले दिल जलाए जाते हैं.
💔💔

तरसते थे जो हमसे मिलने को कभी
ना जाने क्यू आज मेरे साये से भी वो कतराते हैं
हम भी वहीं हैं दिल भी वही है
ना जाने क्यू लोग बदल जाते हैं…
💔💔

मेरे बिन अधूरी तुम रहोगी
कभी चाहा था किसी ने तुम ये खुद कहोगी
न होगें हम तो किसी में तुम ये खुद कहोगी
मिलेगे बहुत से लेकिन कोई तुम जैसा
नहीं मिला खुद कहोगी…
💔💔

दिल से रोए मगर होंटो से मुस्कुरा बैठे ,
यूंही हम किसी से वफा कर बैठे,
वो हमे एक लम्हा न दे पाए
जिनके लिए हम जिन्दगी गवा बैठे
💔💔
यह भी पढ़े –
Breakup Shayari in Hindi
Attitude Breakup Shayari
Top 10 Breakup Shayari
Breakup Sad Shayari
Dosti Breakup Shayari
यह भी पढ़े – Best 100+ Love Status in Hindi