Miss You Shayari: नमस्कार दोस्तों ! आज की हमारी पोस्ट मिस यू शायरी बहुत ही खास होने वाली है। अगर आप किसी की याद पर शायरी खोज रहे है तो आप बिलकुल सही जगह पर है। आपको यहां पर बहुत ही शानदार यादे भरी शायरियां मिलेगी जो आप उस खास शख्स को भेज सकते है।
दोस्तों आशा करते आज का हमारा पोस्ट मिस यू शायरी आपको बहुत पसंद आएगा इसलिए इसे अंत तक ज़रूर पढ़े और कमेंट कर बताये आपको हमारा पोस्ट केसा लगा साथ ही WhatsApp Facebook Telegram पर ज़रूर शेयर करे।
Contents
Miss You Shayari

कभी-कभी सपने चूर हो जाते हैं,
हालात से लोग दूर हो जाते हैं,
पर कुछ यादें इतनी हंसीन होती हैं कि,
उन्हें याद करने को हम मजबूर हो जाते हैं
😒😒

धुंधली – धुंधली सी पड़ गई है,
हर वो याद जो तुमसे जुड़ी थी,
पर भुला नहीं पाया हूँ हर बात,
जो तुमने कही थी
😒😒

जान से ज्यादा प्यार उन्हें किया करते थे,
याद उन्हें दिन रात किया करते थे,
अब उन राहों से गुज़रा नहीं जाता,
जहाँ बैठकर उनका इंतजार किया करते थे
😒😒
यह भी पढ़े –
true love miss you shayari

फक्त यादों के सिवा कुछ बाकी नहीं,
वह आएंगे ना लौट कर यकीं है हमें,
उनकी यादें ही रह गई हैं अब सिमट कर;
ये महसूस कर आंसू यूं ही निकल आते हैं।।।
😒😒

तेरे जैसा मेरा भी हाल था….,,
ना सुकून था,ना करार था…,,….
यही उम्र थी मेरे हमनशी की …,,
किसी से मुझको भी प्यार था….,,,.
😒😒

दोस्ती के फूल हर मौसम में खिलते हैं
दोस्ती के बादल हर मौसम में बरसते हैं
हम miss you कहे या ना कहे
ये सच है कि हम रोज आपको
दिल ❤️ से याद करते हैं।
😒😒
यह भी पढ़े –
Miss You Shayari in Hindi

हमे दर्द देने के लिए तो सारा ज़माना है…
कुछ पल के लिए पास आओ तुम्हे कुछ बताना है…
इतने दिन की दूरियों से जो सबब मिले हैं…
उनको दिखाना है….
😒😒

एक बार कर के ऐतबार लिख दो..
कितना है मुझ से प्यार लिख दो….
कटती नहीं ये ज़िन्दगी अब तेरे बिन…
कितना और करूँ इन्तज़ार लिख दो…
😒😒

कह दो अपनी यादों से की
हमे यूं ना तड़पाया करे,,
हमेशा चली आती है अकेले ही
कभी तुम्हे भी तो साथ लाया करे।
😒😒

जीने की ख्वाहिश में हर रोज़ मरते हैं,
वो आये न आये हम इंतज़ार करते हैं,
झूठा ही सही मेरे यार का वादा है,
हम सच मान कर ऐतबार करते हैं 😔
😒😒

हम चाहे तो भी तुझे भुला नहीं सकते,
तेरी यादों से दामन चुरा नहीं सकते,
तेरे बिना जीना एक पल भी मुमकिन नहीं,
तुम्हें चाहते हैं इतना कि बता नहीं सकते।
😒😒
यह भी पढ़े –
Miss You Yaad Shayari

आँखों से आंसू ना निकले तो दर्द बढ़ जाता है ,
उसके साथ बिताया हुआ हर पल याद आता है ,
शायद बो अभी तक भूल गए होंगे ,
मगर अभी भी उसका चेहरा सपनो में नजर आता हैं ।।
😒😒

कितने चेहरे है इस दुनिया में
मगर हमको इस दुनिया में एक ही चेहरा नजर आता है
दुनिया को हम क्यों देखे
उसकी याद में वक़्त गुजर जाता है
😒😒

एहसास तेरा हमने तेरे बाद भी रखा
भूले भी तुझे और तुझे याद भी रखा
ओझल रखा तुझे निगाह से
ख्वाब की तरह दिल के पास भी रखा
😒😒
यह भी पढ़े –
यूट्यूब वीडियो Miss You Shayari देखें
यह भी पढ़े –
FAQ About Miss You Shayari Post
Heart Touching Miss You Shayari?

एहसास तेरा हमने तेरे बाद भी रखा
भूले भी तुझे और तुझे याद भी रखा
ओझल रखा तुझे निगाह से
ख्वाब की तरह दिल के पास भी रखा
😒😒
Miss You Shayari Love?

कभी की किसी की याद बहुत तडपाती है
और कभी यादों के सहारे जिन्दगी कट जाती है
😒😒
Miss You Shayari SMS?

कितने चेहरे है इस दुनिया में
मगर हमको इस दुनिया में एक ही चेहरा नजर आता है
दुनिया को हम क्यों देखे
उसकी याद में वक़्त गुजर जाता है
😒😒
यह भी पढ़े –
Final Words About Miss You Shayari Post
इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको बेहतरीन Miss You Shayari का कलेक्शन उपलब्ध करवाया जिन्हें आप अपने प्रेमी, वाइफ, गर्ल फ्रेंड, दोस्त और अन्य किसी को भी शेयर कर सकते है। आपको हमारा यह पोस्ट अच्छा लगा तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है | और साथ ही आप हमारे फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर और टेलीग्राम अकाउंट से जुड़कर वहां भी अच्छी अच्छी शायरियों का लुफ्त उठा सकते है। जिसका लिंक निचे दी गयी है। ऐसे ही और भी पोस्ट पढ़ने के लिए FreeGreet.IN विजिट करे।
Join Us on Facebook | |
Join Us on Instagram | |
Join Us On Twitter | |
Join Us On WhatsApp | |
Join Us On Telegram | Telegram |