55 Best Sardar Vallabhbhai Patel Quotes in Hindi | सरदार वल्लभ भाई पटेल के महान विचार

Sardar Vallabhbhai Patel Quotes in Hindi : सरदार वल्लभभाई पटेल, जिसे आयरन मैन ऑफ इंडिया के रूप में भी जाना जाता है, एक महान नेता, स्वतंत्रता सेनानी और राजनेता थे जिन्होंने स्वतंत्रता के बाद भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन और भारत के एकीकरण में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। वह आधुनिक भारत के संस्थापक पिताओं में से एक थे और उनकी बातें आज भी हमें प्रेरित करती है।

सरदार पटेल अखंडता, साहस और दृष्टि के व्यक्ति थे जो अपने आदर्शों और सिद्धांतों द्वारा रहते थे। वह एकता, कड़ी मेहनत और आत्म-अनुशासन की शक्ति में विश्वास करते थे और ये सभी बातें उनके विचारों में साफ दिखाई देती है।

इस लेख में, हमने कुछ सर्वश्रेष्ठ सरदार वल्लभभाई पटेल के विचरों को शामिल किया है। जो आपको एक महान नेता बनने और एक सार्थक जीवन जीने के लिए प्रेरित करेंगे।

Sardar Vallabhbhai Patel Quotes in Hindi

Sardar Vallabhbhai Patel Quotes in Hindi
Sardar Vallabhbhai Patel Quotes in Hindi

शत्रु का लोहा भले ही गर्म हो जाये
पर हथोडा तो ठंडा रखर ही काम दे सकता है
👉✍️👈

sardar vallabhbhai patel quotes
sardar vallabhbhai patel quotes

आपको अपना अपमान
सहने की कला आनी चाहिए
👉✍️👈

national unity day quotes
national unity day quotes

मेरी एक ही इच्छा है की भारत
एक अच्छा उत्पादक हो और देश
में कोई अन्न के लिए आंसू बहता हुआ भूखा ना रहे
👉✍️👈

sardar patel quotes
sardar patel quotes

इस मिटटी में कुछ अनूठा है
जो कई बाधाओं के बावजूद
हमेशा महान आत्माओं का निवास रहा है
👉✍️👈

inspirational sardar patel quotes
inspirational sardar patel quotes

जब जनता एक हो जाती है
उसके सामने क्रूर से क्रूर
शासन भी नहीं टिक सकता है
👉✍️👈

यह भी पढ़े –


Sardar Vallabhbhai Patel Quotes

Sardar Vallabhbhai Patel Quotes
Sardar Vallabhbhai Patel Quotes

जो तलवार चलाना जानते हुए भी
अपनी तलवार को म्यान में रखता है
उसी को सच्ची अहिंसा कहते है
👉✍️👈

sardar vallabhbhai patel famous quotes
sardar vallabhbhai patel famous quotes

सत्याग्रह की लड़ाई हमेशा दो प्रकार की होती है
एक जुल्मों के विरुद्ध और दूसरी अपनी दुर्बलता के विरुद्ध
👉✍️👈

sardar vallabhbhai patel quotes in hindi
sardar vallabhbhai patel quotes in hindi

स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद भी यदि
परतंत्रता की दुर्गन्ध आती रहे
तो स्वतंत्रता की सुगंध नहीं फ़ैल सकती
👉✍️👈

slogan sardar vallabhbhai patel quotes
slogan sardar vallabhbhai patel quotes

जीवन की डोर तो ईश्वर के हाथ में है
इसलिए चिंता की कोई बात हो ही नहीं सकती
👉✍️👈

vallabhbhai patel quotes
vallabhbhai patel quotes

उतावले उत्साह से बड़ा परिणाम निकलने
की आशा नहीं रखनी चाहिए
👉✍️👈

यह भी पढ़े –


National Unity Day Quotes 2023

National Unity Day Quotes 2023
National Unity Day Quotes 2023

यह सच है की पानी में तैरने वाले ही डूबते है
किनारे पर खड़े रहने वाले नहीं
मगर ऐसी लोग कभी तैरना नहीं सीख पाते
👉✍️👈

जब कठिन समय आता है
तो कायर और बहादुर का फर्क पता चल जाता है
क्योंकि उस समय कायर बहाना धुन्ध्ते है
और बहादुर रास्ता खोजते है
👉✍️👈

हर नागरिक की यह मुख्य जिम्मेदारी है की
वह महसूस करे की उसका देश स्वतंत्र है
और देश स्वतंत्रता की रक्षा करना उसका कर्तव्य है
👉✍️👈

शक्ति के आभाव में विश्वास व्यर्थ है
विश्वास और शक्ति, दोनों किसी महान काम
को करने के लिए आवश्यक है
👉✍️👈

आपकी अच्छाई आपके मार्ग में बाधक है
इसलिए अपनी आँखों को क्रोध से लाल होने दीजिये
और अन्याय का मजबूत हाटों से सामना कीजिये
👉✍️👈

यह भी पढ़े –


Sardar Patel Quotes

Sardar Patel Quotes
Sardar Patel Quotes

आम प्रयास से हम देश को एक नयी महानता
तक ले जा सकते है, जबकि एकता की कमी
हमें नयी आपदाओं में डाल सकती है
👉✍️👈

हर भारतीय को अब भूल जाना चाहिए की वह
राजपूत, एक सिख या जाट है , उन्हें याद रखना
चाहिए की वह एक भारतीय है और उसके पास
अपने देश में हर अधिकार है, लेकिन कुछ कर्तव्यों के साथ
👉✍️👈

अधिकार मनुष्य को तब तक
अँधा बना कर रखता है
जब तक मनुष्य उस अधिकार को प्राप्त
करने के लिए मूल्य न चूका दे
👉✍️👈

प्राण लेने का अधिकार तो ईश्वर को है
सरकार की तोप या बंदूकें हमारा
कुछ नहीं कर सकती है
हमारी निर्भयता ही हमारा कवच है
👉✍️👈

किसी तंत्र या संस्थान की पुनः निंदा की जाये
तो वह ढीठ बन जाता है और फिर सुधरने की
बजाय निंदक की ही निंदा करने लगता है
👉✍️👈

यह भी पढ़े –


यूट्यूब वीडियो Sardar Vallabhbhai Patel Quotes in Hindi

यह भी पढ़े –


FAQ: About Sardar Vallabhbhai Patel Quotes in Hindi

Sardar Patel quotes on Unity?

किसी तंत्र या संस्थान की पुनः निंदा की जाये
तो वह ढीठ बन जाता है और फिर सुधरने की
बजाय निंदक की ही निंदा करने लगता है
👉✍️👈

Sardar Patel quotes on Civil Services?

प्राण लेने का अधिकार तो ईश्वर को है
सरकार की तोप या बंदूकें हमारा
कुछ नहीं कर सकती है
हमारी निर्भयता ही हमारा कवच है
👉✍️👈

Sardar Patel Jayanti Quotes?

अधिकार मनुष्य को तब तक
अँधा बना कर रखता है
जब तक मनुष्य उस अधिकार को प्राप्त
करने के लिए मूल्य न चूका दे
👉✍️👈

यह भी पढ़े –


Final Words About Sardar Vallabhbhai Patel Quotes in Hindi

इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको बेहतरीन Sardar Vallabhbhai Patel Quotes in Hindi का कलेक्शन उपलब्ध करवाया जिन्हें आप अपने प्रेमी, वाइफ, गर्ल फ्रेंड, दोस्त और अन्य किसी को भी शेयर कर सकते है। आपको हमारा यह पोस्ट अच्छा लगा तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है | और साथ ही आप हमारे फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर और टेलीग्राम अकाउंट से जुड़कर वहां भी अच्छी अच्छी शायरियों का लुफ्त उठा सकते है। जिंक लिंक निचे दी गयी है।

Join Us on FacebookFacebook
Join Us on InstagramInstagram
Join Us On TwitterTwitter
Join Us On WhatsAppWhatsApp
Join Us On TelegramTelegram

सरदार वल्लभभाई पटेल एक महान नेता थे और लाखों लोगों के लिए आज भी एक सच्ची प्रेरणा है। उनकी विरासत हमें एकता, न्याय और प्रगति के लिए प्रयास करने के लिए प्रेरित करती है। उनके विचार भारत के लिए उनके ज्ञान, अंतर्दृष्टि और दृष्टि के लिए एक वसीयतनामा हैं। हम आशा करते हैं कि इन सरदार वल्लभभाई पटेल के विचारों ने आपको एक बेहतर नेता बनने और एक सार्थक जीवन जीने के लिए प्रेरित किया है। आइए हम सभी को भारत को एक मजबूत, एकजुट और समृद्ध राष्ट्र बनाने के लिए मिलकर काम करें।

4.5/5 - (2 Votes)

Users' Picks

Editors' Picks

All Right Reserved. Designed by FreeGreet.IN

FreeGreet.IN
Free Greetings for Everything!