Best Friend Quotes in Hindi: दोस्त वह होता है जो हमारे साथ हंसता है, रोता है, गम और खुशी में हमारा साथ निभाता है। हर इंसान के जीवन में दोस्त होना जरूरी होता है, क्योंकि दोस्ती एक अनुभव है जो हमें खुशी, सहायता, और साथ देने का एहसास दिलाता है। हिंदी में दोस्ती के लिए कई खूबसूरत शब्द होते हैं जो एक दोस्त के दिल को छू जाते हैं। इस आर्टिकल में हमने बेहतरीन दोस्त के लिए हिंदी कोट्स, स्टेटस, सुविचार व अनमोल विचार प्रस्तुत किए हैं।
अपने सबसे अच्छे दोस्त को यह दिखाने का तरीका खोज रहे हैं कि वह आपके लिए कितना मायने रखता है? तो आपको हमारे हिंदी में लिखे सबसे शानदार बेस्ट फ्रेंड कोट्स आपको सिर्फ यही मिलेंगे। सुंदर कोट्स आपके दोस्त के लिए अपना आभार और प्यार व्यक्त करने के लिए सबसे सही कोट्स हैं।
दोस्ती कोट्स के साथ, आप अपनी दोस्ती को और गहरा कर सकते है। हमारे फ्रेंडशिप कोट्स एक सुहानी याद बनाने में सक्षम होंगे जिसे आपका सबसे अच्छा दोस्त हमेशा के लिए संजोएगा। चाहे आप किसी विशेष अवसर का जश्न मना रहे हों या सिर्फ अपनी दोस्ती दिखाना चाहते हों, हमारे बेस्ट फ्रेंड कोट्स इन हिंदी निश्चित रूप से आपके सबसे अच्छे दोस्त का दिन बना देंगे।
Contents
Best Friend Quotes in Hindi
अच्छे लोगो का हमारी जिंदगी में आना
हमारी किस्मत होती है और उन्हें
संभाल कर रखना हमारा हुनर…!!
🤝🤝🤝
एक अच्छे दोस्त
लाखों रिस्तेदार से बेहतर है.
🤝🤝🤝
“शर्त लगी थी खुशी को एक अल्फाज में लिखने की,
लोग किताबे ढूंढते रह गए, हमने दोस्त लिख दिया……!! “
🤝🤝🤝
सारी उम्र बस एक ही सबक याद रखना ,
दोस्ती और दुआ में बस नियत साफ़ रखना .
🤝🤝🤝
जैसे आपके दोस्त होंगे
वैसा ही
आपका भविष्य बनेगा
🤝🤝🤝
यह भी पढ़े –
Friendship Quotes in Hindi 2023
Best Friend Quotes in Hindi
सुख मै सो मिले
दुःख में मिले न एक
साथ कष्ट में रहे वही
मित्र है नेक
🤝🤝🤝
अपने मित्र को उसके दोषों
को बताना मित्रता की
सबसे कठोर परीक्षा होती है
🤝🤝🤝
Best Friend Quotes in Hindi
अच्छी किताब और सच्चे दोस्त
तुरंत समझ में नहीं आते
🤝🤝🤝
दोस्त हालात बदलने वाले रखो
हालात के साथ बदलने वाले नही।
🤝🤝🤝
प्यार का तो पता नहीं , मगर
एक दोस्त ऐसा जरुर होना चाहिए
जो हर मुसीबत में साथ दे
🤝🤝🤝
यह भी पढ़े –
Friendship Day Quotes in Hindi 2023
दोस्तों की दोस्ती में कभी कोई रूल नहीं होता
है और ये सिखाने के लिए कोई स्कूल होता है
🤝🤝🤝
फर्क अपनी अपनी सोच में होता है
वरना दोस्ती भी मोहब्बत से कम नहीं होती है
🤝🤝🤝
सच्चा दोस्त वही है जिसके साथ रहने से,
ख़ुशी दोगुनी और दुःख आधा हो जाए !!
🤝🤝🤝
Best Friend Quotes in Hindi
दोस्त वो नहीं जो तस्वीर में साथ हैं,
दोस्त वो हैं जो तकलीफ़ में साथ हैं।..
🤝🤝🤝
कभी जिंदगी के धागे टूट जाए तो दोस्तो के पास जाना।
दोस्त हौसलों के दर्ज़ी होते है। मुफ्त में रफू कर देते है।..
🤝🤝🤝
यह भी पढ़े –
College Friends Quotes
दोस्ती बुरी हो तो उसे होने मत दो,
अगर हो गयी तोह उसे खोने मत दो,
🤝🤝🤝
सच्चा दोस्त.. वही होता जो
अपनी गलती नहीं होने पर भी,
आपको सॉरी बोलते क्यों की
उसके लिए आप इम्पोर्टेन्ट हो ईगो नहीं…
🤝🤝🤝
दोस्ती जताई नहीं निभाई जाती है,
चाहे वो साथ हो या ना हो !!
🤝🤝🤝
सच्ची दोस्ती भटके हुए को भी,
रास्ता दिखा देती है जनाब !!
🤝🤝🤝
जिंदगी दोस्तो से मापी जाती हैं
और
तरक्की दुश्मनो से
🤝🤝🤝
यह भी पढ़े –
Friend Good Morning Quotes in Hindi
दोस्ती करो तो
हमेशा मुस्कुरा कर
किसी को धोखा ना देना
अपना बना कर
🤝🤝🤝
दोस्त काजल की तरह होने चाहिए….
जब आप हंसे तो वो चमकें….
और जब आप रोए तो वो बिखर जाए…
🤝🤝🤝
सच्चा दोस्त वही होता है
जो हमे कभी गिरने न दे,
न कभी किसी की नज़रो में
और न कभी किसी के कदमो में
🤝🤝🤝
एक बेहतरीन किताब 100 अच्छे दोस्त के बराबर है,
लेकिन एक सर्वश्रेष्ठ दोस्त पुस्तकालय के बराबर है
🤝🤝🤝
दोस्त वो होते हैं जिन्हे मुश्किल
वक़्त में ढूंढना ना पड़े !
🤝🤝🤝
यह भी पढ़े –
Friends Good Morning Quotes in Hindi
हर मर्ज़ का इलाज नहीं दवाखाने में…
कुछ दर्द चले जाते है,
दोस्तो के साथ मुस्कुराने में…
🤝🤝🤝
उन दोस्तों को संभालकर रखना
जो आपकी चुप्पी समझ लेते है
🤝🤝🤝
ईश्वर जिन्हें खून के रिश्तों में बंधना
भूल जाता है, उन्हें दोस्त बना देता है
🤝🤝🤝
दोस्ती वो कड़ी है जो
जिन्दगी में खुशियों को बांधे रखती है
🤝🤝🤝
अगर आपके सच्चे दोस्त है तो
कुछ भी मुमकिन है
🤝🤝🤝
यह भी पढ़े –
यूट्यूब वीडियो Friendship Attitude Quotes देखें
यह भी पड़े –
Final Words About Boy and Girl Best Friend Quotes Post
इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको बेहतरीन Emotional Friendship Quotes in Hindi का कलेक्शन उपलब्ध करवाया जिन्हें आप अपने प्रेमी, वाइफ, गर्ल फ्रेंड, दोस्त और अन्य किसी को भी शेयर कर सकते है। आपको हमारा यह पोस्ट अच्छा लगा तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है | और साथ ही आप हमारे फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर और टेलीग्राम अकाउंट से जुड़कर वहां भी अच्छी अच्छी शायरियों का लुफ्त उठा सकते है। जिंक लिंक निचे दी गयी है।
Join Us on Facebook | |
Join Us on Instagram | |
Join Us On Twitter | |
Join Us On WhatsApp | |
Join Us On Telegram | Telegram |
यह भी पड़े –
Happy Friendship Day Quotes in Hindi?
दोस्ती वो कड़ी है जो
जिन्दगी में खुशियों को बांधे रखती है
🤝🤝🤝
Friends with benefits Quotes?
अगर आपके सच्चे दोस्त है तो
कुछ भी मुमकिन है
🤝🤝🤝
Friendship Trust Quotes?
हर मर्ज़ का इलाज नहीं दवाखाने में…
कुछ दर्द चले जाते है,
दोस्तो के साथ मुस्कुराने में…
🤝🤝🤝