150+ Best Breakup Status – ब्रेकअप स्टेटस टूटे दिल के दर्द भरे स्टेटस

दिल टूटे तो दर्द बहुत होता है उसी दर्द को बया करती आज की हमारी पोस्ट BreakUp Status ख़ास आपके लिए लिखी है जो आपको बहुत पसंद आने वाली है।

दोस्तों यह पोस्ट दिल टूटे आशिक़ो के लिए है इसलिए इस पोस्ट को अंत तक ज़रूर पढ़े साथ ही हमे कमेंट कर के ज़रूर बताये यह पोस्ट आपको किसी लगी साथ ही अपनों के साथ Facebook WhatsApp टेलीग्राम पर ज़रूर शेयर करे।

Top Breakup Status 2023

Top Breakup Status 2023
Top Breakup Status 2023

किसी को अपनी जान से ज्यादा चाहने का इनाम
दर्द और आंसू के अलावा कुछ नहीं मिलता 💔


breakup status
breakup status

तमन्ना थी की कोई टूटकर चाहे हमें
मगर हम खुद ही टूट गये
किसी को चाहते चाहते 💔


emotional breakup status
emotional breakup status

आंसू अपने आप आने लगते है रातों को
ये सोच कर की कोई था
जो कहता था
अभी सोना मत बात करनी है 💔


यह भी पड़े – 

sad breakup status
sad breakup status

ज़रा सा भी नहीं पिघलता दिल❤️तुम्हारा,
इतना कीमती 💰पत्थर कहा से ख़रीदा !! 💔


breakup status in hindi
breakup status in hindi

नफ़रत की एक बात अच्छी लगी मुझे,
ये मोहब्बत की तरह झूठी नहीं है साहब !!💔


attitude breakup status
attitude breakup status

मत हो उदास किसी के लिए ए दिल,
जान भी दे देंगे
तो लोग कहेंगे की इसकी उम्र ही इतनी थी |💔


यह भी पड़े – 

Emotional Breakup Status

Emotional Breakup Status
Emotional Breakup Status

मोहब्बत होने में कुछ लम्हे लगते है ..
पूरी उम्र लग जाती है उसे भुलाने में💔


breakup status for girls
breakup status for girls

प्यार भी हम करें , इन्तजार भी हम,
जताये भी हम और रोयें भी हम 💔


breakup status for girls
breakup status for girls

हम तो टूटे हुए दिलो को जोड़ने में मसहुर थे.
जब खुद का दिल टूटा तो हुनर भूल गए..💔


यह भी पड़े – 

love breakup status
love breakup status

उजालों में तो मिल ही जाएगा कोई न कोई .
लेकिन मेरी तरह अंधेरों में साथ कोई नहीं देगा.💔


breakup attitude status
breakup attitude status

क्यूं ज़िद करी थी मेरी जिंदगी में आने की…!!
जब हिम्मत ही नहीं थी निभाने की…!!💔


breakup status for boys
breakup status for boys

गरूर उसका था आसमाँ पर.
जमीन पर आता तो बात होती!!💔


यह भी पढ़े –

Sad Breakup Status

Sad Breakup Status
Sad Breakup Status

बहुत मन करता है हंसने का
पर किसी की कमी रुला ही देती है 💔


breakup status download
breakup status download

एहसान किया आपने जो हमें छोड़ गये
हम भी अपने और पराये को पहचान गये 💔


breakup whatsapp status
breakup whatsapp status

कोई दिल तोड गया,
कोई भरोसा तोड गया,
लोग फिर भी मुझे कहते है तु बदल गया..!!💔


यह भी पढ़े –

BreakUp Status

BreakUp Status

बिछङने वाले तेरे लिए एक मशवरा है,
कभी हमारा ख्याल आए तो अपना ख्याल रखना…!💔💔


Break Up Status

बस जिसे तू चाहें….. वो ना तुझे ठुकराए,
दिल लुटा देने वालो की तो कोई कमी नही है.!💔💔


Break Up Status

अपने कलेजे के टुकड़े को दर्द देकर
खुश तो हम भी न थे
पर फरियाद करते हैं ए खुदा तुझसे
खुश रहें वो हम से दूर होकर💔💔


यह भी पड़े – Emotional Status in Hindi

Break Up Status

दुआ है कि तुझे हर, कोई प्यार करे.
पर बद्दुआ ये भी है कि
कोई मेरी तरह ना करे.!💔💔


Break Up Status

जो शख्स मेरी हर कहानी…. हर किस्से में आया,
वो मेरा हिस्सा होकर भी…. मेरे हिस्से में नहीं आया !!💔💔


Break Up Status

हमें भी शिकायत हुआ करती थी
कभी इन दर्द भरे नगमो से
लेकिन आजकल इसमें
हम भी अपना अक्श पाते हैं💔💔


यह भी पड़े – Attitude Status for Girls

Best Breakup Line

Best Breakup Line

कहते हैं किस्मत में लिखा कोई चुरा नहीं सकता
या तो तू मेरी किस्मत में नहीं या ये बात सच नहीं💔💔


Best Breakup Line

ज़िंदगी गुजरी है कुछ ऐसे मुकाम से
नफरत से हो गयी है मोहब्बत के नाम से 💔💔


Best Breakup Line

अपने आप को ऐसा बना लो कि
किसी से आने से…या किसी से जाने से..
या फिर किसी के बदल जाने से
आपको कोई फर्क ना पड़े


यह भी पड़े – Sad Love Status in Hindi

Best Breakup Line

कुछ कमियाँ मुझमें थीं,
कुछ कमियाँ लोगों में थीं
फ़र्क सिर्फ इतना सा था वो गिनते रहे
और हम नजरअंदाज करते रहे 💔💔


Best Breakup Line

जैसे अधूरा चाँद जैसे अधूरा ख्वाब
अधूरी सी बात वो अधुरी सी मुस्कान
जैसे पूरा होते होते रह गया अधूरा प्यार ❤💔💔


Best Breakup Line

बस एक मेरी मोहब्बत ही ना समझ पाए तुम ,
बाकी मेरी हर गलती का हिसाब बराबर रखतें हों ..❤💔💔


यह भी पढ़े – Matlabi Log Status

Best Caption for Broken Heart

Best Caption for Broken Heart

सब्र रखो बहूत जल्द ही महसूस होगा तुम्हे,
मेरा होना क्या था और मेरा ना होना क्या है !!❤💔💔


Best Caption for Broken Heart

शक तो था मोहब्बत में नुक़सान होगा,
पर सारा हमारा ही होगा ये मालूम न था💔💔


Best Caption for Broken Heart

जब लोगों के दिल भर जाते हैं…..
तो दूर जाने के बहाने अपने आप मिल जाते हैं.💔💔


यह भी पड़े – Breakup Shayari in Hindi

Best Caption for Broken Heart

नफरत ना करना पगली हमे बुरा लगेगा.
बस प्यार से कह देना अब तेरी जरुरत नही है.💔💔


Best Caption for Broken Heart

तुने तो कह दिया अब तेरा मेरा कोई वास्ता नही हैं .
फिर भी अगर तू आना चाहे तो रास्ता वही हैं 💔💔


Best Caption for Broken Heart

हसी आती हैं हर पल ये सोच कर,
कितनी आसानी से चली गई
तू इस “दिल” को नोच कर,💔💔


यह भी पड़े – Love Status in Hindi

Break Up Status with Attitude

Break Up Status with Attitude

तुम जान गए हो कि तुम मेरी कमजोरी है,
इसलिए बार बार छोड़ कर चले जाते हो मुझे..!!💔💔


Break Up Status with Attitude

तेरे बाद हम जिसके होंगे,
उस रिश्ते का नाम मजबूरी होगा..!!💔💔


Break Up Status with Attitude

टूट कर बिखरा था मैं, रूठकर चली गयी थी वो,
कई सालों का रिश्ता, पलभर में तोड़ गयी थी वो।💔💔


यह भी पढ़े – Alone Sad Status

Break Up Status with Attitude

अपनी बेवफाई को तुम थोड़ा आसान करते,
जाने से पहले अगर तुम इक मुलाकात करते।💔💔


Break Up Status with Attitude

कोई शिकवे नहीं होते कोई गीले भी नहीं होते
काश हम कभी उनसे मिले ही नहीं होते !!💔


Break Up Status with Attitude

सारी दुनिया को छोड़ कर मिलने तुझको बुलाया था,
करोगे याद सदियों तक किसी ने दिल लगाया था !!💔


यह भी पढ़े – Attitude Status for Boys in Hindi

Break up Status Hindi

Break up Status Hindi

हमे पता है की तुम कहीं और के मुसाफिर हो,
हमारा शहर तो यूँ ही बिच में आया था💔


Break up Status Hindi

कौन करता है यहाँ प्यार निभाने के लिये,
दिल तो बस एक खिलौना है जमाने के लिये💔💔


Break up Status Hindi

हारा हुआ सा लगता है वजूद मेरा,
हर एक ने लूटा है दिल का वास्ता देकर।💔💔


यह भी पढ़े – Inspirational Quotes in Hindi

Break up Status Hindi

जाते-जाते उसके आखिरी अल्फाज़ यही थे,
जी सको तो जी लेना मर जाओ तो बेहतर है।💔💔


Break up Status Hindi

जिंदगी नहीं रुलाती है रुलाते तो वह लोग है”
जिन्हें हम अपनी जिंदगी समझ बैठते है”💔💔


Break up Status Hindi

एक खेल रत्न उसको भी दे दो,
बड़ा अच्छा खेलता है वो दिल से💔💔


यह भी पड़े – Heart Touching Love Quotes in Hindi

यूट्यूब वीडियो Broken Heart देखें

यह भी पड़े – Relation Quotes in Hindi


FAQ About Broken Heart Post

What is the best caption for broken heart?

जाते-जाते उसके आखिरी अल्फाज़ यही थे,
जी सको तो जी लेना मर जाओ तो बेहतर है।💔💔

What to put in your bio after a break up?

जिंदगी नहीं रुलाती है रुलाते तो वह लोग है”
जिन्हें हम अपनी जिंदगी समझ बैठते है”💔💔

How can I express my broken feelings?

एक खेल रत्न उसको भी दे दो,
बड़ा अच्छा खेलता है वो दिल से💔💔

यह भी पड़े – Positive Thoughts in Hindi


Final Words About Break Up Status Post

इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको बेहतरीन Break Up Status का कलेक्शन उपलब्ध करवाया जिन्हें आप अपने प्रेमी, वाइफ, गर्ल फ्रेंड, दोस्त और अन्य किसी को भी शेयर कर सकते है। आपको हमारा यह पोस्ट अच्छा लगा तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है | और साथ ही आप हमारे फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर और टेलीग्राम अकाउंट से जुड़कर वहां भी पोस्ट्स का लुफ्त उठा सकते है। जिनकी लिंक निचे दी गयी है। ऐसी और पोस्ट पढ़ने के लिए FreeGreet.IN विजिट करे।

Join Us on FacebookFacebook
Join Us on InstagramInstagram
Join Us On TwitterTwitter
Join Us On WhatsAppWhatsApp
Join Us On TelegramTelegram
4.5/5 - (2 Votes)

Users' Picks

Editors' Picks

All Right Reserved. Designed by FreeGreet.IN

FreeGreet.IN
Free Greetings for Everything!