Ayodhya Ram Mandir : 108 फीट की अगरबत्ती, सबसे बड़ा ताला और चाबी समेत आ रहे विशेष उपहार

Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में बन रहे राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए तैयारी जोरों शोरों से चल रही है. एक और जहाँ राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए देश में न्योते भिजवायें जा रहें हैं तो दूसरी और देश के कौने कौने से लोग रामलला के लिए 1200 किलो का लड्डू, 108 फीट की अगरबत्ती, रामलला के लिए विशेष कपड़े, दुनिया का सबसे बड़ा ताला और चाबी, 2100 किलो किलोग्राम का घंटा, 1100 किलो का विशाल दीपक समेत कई विशेष उपहार भेजें जा रहे हैं, जो समस्त देश वासियों के लिए आकर्षण का केंद्र बनते जा रहे हैं. 22 जनवरी 2024 को रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा होगी में मुख्य अतिथि के रूप देश के प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी हिस्सा लेंगें. आइये जानते हैं अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए भेजे जा रहे विशेष उपहारों के बारे में.

हैदराबाद से आ रहा 1200 किलो का लड्डू

Ayodhya Ram Mandir 1200 Kg Laddu

राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए हैदराबाद की एक केटरिंग सर्विस कंपनी ने यह लड्डू तैयार किया है. दरअसल हैदराबाद की श्री रामा केटरिंग सर्विसेज कंपनी के मालिक नागभूषणम रेड्डी और उनकी पत्नी ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम के लिए कुछ विशेष करने की सोची और उन्होंने इसके लिए विशेष तौर पर लगभग 1265 किलो का लड्डू तैयार किया है. कंपनी के मालिक नागभूषणम रेड्डी चाहते हैं की रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में भोग के रूप में इस लड्डू को शामिल किया जाये.

Best Mahadev Status 2023 – देवों के देव महादेव के जबरदस्त स्टेटस

रामलला के लिए गुजरात से आई 108 फीट की अगरबत्ती

Ayodhya Ram Mandir 108 feet agarbatti

गुजरात के वड़ोदरा में रामलला के लिए विशेष अगरबत्ती तैयार की गई है की जिसकी लम्बाई 108 फीट है. लगभग 3500 किलोग्राम वजन की इस अगरबत्ती को बनाने के लिए पंचगव्य और हवन सामग्री व देशी गाय के गोबर का इस्तेमाल किया गया है. पिछले 6 महीने से लगातार बनाई जा रही इस विशेष अगरबत्ती को बनाने में लगभग पांच लाख से अधिक का खर्चा आया है. 108 फीट लम्बी यह अगरबत्ती 45 दिनों तक जलकर लगभग 50 किलोमीटर तक अपनी सुगंध फैलाएगी. इस अगरबत्ती को जलाने के लिए इसके साथ लगभग 300 किलोग्राम घी भी आया है.

दुनिया का सबसे बड़ा ताला और चाबी

Ayodhya Ram Mandir biggest lock

तालों के लिए मशहूर उत्तरप्रदेश के अलीगढ के ताला कारीगर सत्यप्रकाश शर्मा और उनकी पत्नी रुकमनी देवी ने यह ताला बनाया है. दुनिया के सबसे बड़े इस ताले का वजन 400 किलो और इसके लिए बनाई गई चाबी का वजन 30 किलोग्राम है. 400 किलो के इस ताले को बनाने में सत्यप्रकाश शर्मा को छः महीने से भी ज्यादा का समय और 1.5 लाख रूपये की जमा पूंजी लगी है. बड़े ताले बनाने के लिए मशहूर सत्यप्रकाश शर्मा इससे पहले भी एक 300 किलोग्राम का ताला बना चुके हैं. अब वे चाहते हैं की रामलला के लिए बन रहे इस भव्य मंदिर में इस ताले का उपयोग किया जाए.

2100 किलो का घंटा

Ayodhya Ram Mandir 2100 kg Bell

राममंदिर के लिए बन रहे विशेष उपहारों में 2100 किलो का घंटा भी शामिल है. इस घंटे को उत्तर प्रदेश के जलेसर गाँव में बनाया जा रहा है. यहीं पर इस घंटे के अलावा 10 घंटे और बनाए जा रहे हैं. बताया जा रहा है की 2100 किलो का यह घंटा देश के मंदिरों में लगे बड़े घंटों में यह सबसे बड़ा घंटा होगा. इस घंटे को बनाने के लिए पित्तल के अलावा अन्य धातुओं का प्रयोग किया गया है. लगभग 10 लाख रूपये से अधिक की लागत से बन रहे इस घंटे की उंचाई छः फीट और चौड़ाई चार फीट है. बताया जा रहा है की इस बड़े घंटे से निकलने वाली ध्वनि को कई किलोमीटर दूर से सुना जा सकता है. जलेसर गाँव में पीतल के घंटे व अन्य सामग्रियां पिछले 200 साल से बनाई जा रही हैं.

1100 किलो का विशाल राम दीपक

Ayodhya Ram Mandir 1100 kg ram deepak

गुजरात के वड़ोदरा में बने 1100 किलो के इस दीपक को राम भक्त अरविन्द भाई पटेल ने बनवाया है. उन्हें इसको बनाने का विचार 108 फीट लम्बी अगरबत्ती की खबर पढ़कर आया. काफी विशाल इस दीपक की उंचाई लगभग 9.15 फीट और इसकी परिधि 8 फीट है. इस दीपक में 501 किलो घी डालने की क्षमता है. और इसे जलाने के लिए 15 किलो रुई की बाती बनानी पड़ती है. अयोध्या आ रहे विशेष उपहारों में एक 1100 किलो का यह दीपक भी अयोध्या पहुँच चूका है.

Ayodhya Ram Mandir Special Gifts

रामलाल के लिए वैसे तो हजारों उपहार रोजाना अयोध्या पहुँच रहे हैं. जिनमें 10 से 15 लाख बुनकरों द्वारा तैयार किये विशेष कपडे, हैदराबाद के चल्ला श्रीनिवास शास्त्री द्वारा 1 किलो सोने और 7 किलो चांदी से बने खडाऊ भी अयोध्या पहुँच चुके हैं. इनके अलावा लखनऊ के एक रामभक्त ने राममंदिर के लिए आठ देशों का समय बताने वाली घड़ी भेंट की है. इन सभीके अलावा मशहूर शैफ विष्णु मनोहर द्वारा राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए 7000 किलो का विशेष राम हलवा प्रसाद के लिए बनाया जा रहा है.

5/5 - (1 Votes)

Users' Picks

Editors' Picks

All Right Reserved. Designed by FreeGreet.IN

FreeGreet.IN
Free Greetings for Everything!