पॉजिटिव विचार इंसान को कामयाब और महान बनाते है। आज की हमारी पोस्ट Positive Thoughts in Hindi कुछ ऐसे ही Positive Quotes आप के लिए लेकर आयी है।
आज की हमारी पोस्ट में हमने बहुत ही शानदार पॉजिटिव थॉट्स इन हिंदी शामिल किये है जो आपकी सोच को बिलकुल पॉजिटिव कर देंगे। इस पोस्ट को आप अंत तक ज़रूर पढ़ियेगा।
आप हमारे पोस्ट में शामिल Positive Quotes in Hindi को अपनों के साथ Facebook WhatsApp Telegram इत्यादि पर ज़रूर शेयर करे।
Contents
Best Positive Thoughts in Hindi
यह भी पढ़े –
Life Positive Thoughts in Hindi
यह भी पढ़े –
Love Positive Thoughts in Hindi
यह भी पढ़े –
Good Morning Positive Thoughts in Hindi
यह भी पढ़े –
Positive Thoughts in Hindi
गुस्से में कभी गलत मत बोलो,
मूड तो ठीक हो ही जाता है,
पर बोली हुई बातें वापस नही आती…
👍🏻👍🏻✍️✍️
किरण चाहे सूर्य की हो
या फिर आशा की जीवन के सभी
अंधकार मिटा देती है…
👍🏻👍🏻✍️✍️
“जब जीत की जिद हो जाए तो,
घाव मायने नहीं रखता..!! “
👍🏻👍🏻✍️✍️
“इंसान की सोच हीं उसे बादशाह
बना देती है जरूरी नहीं है कि
हर किसी के पास डिग्री हो…!! “
👍🏻👍🏻✍️✍️
“जीवन एक यात्रा है,
इसे ज़बर्दस्ती तय न करें,
इसे ज़बरदस्त तरीक़े से तय करें…!! “
👍🏻👍🏻✍️✍️
Best Positive Thoughts in Hindi with Images
“गलतियां हमेशा क्षमा की जा सकती हैं,
यदि आपके पास उन्हें स्वीकारने का साहस हो…!! “
👍🏻👍🏻✍️✍️
कभी अपनी जिंदगी से नाराज मत होना,
हो सकता जो जिंदगी आप जी रहे हो,
वह जिंदगी किसी का सपना.
👍🏻👍🏻✍️✍️
जिन्दगी में सब कुछ छोड़ देना
लेकिन मुस्कुराना और उम्मीद
कभी मत छोड़ना…!
👍🏻👍🏻✍️✍️
व्यस्त रहने से व्यक्ति के
आधे दुख कम हो जाते हैं |
👍🏻👍🏻✍️✍️
“एक पेड़ पर बैठा पक्षी
कभी भी डाल टूटने से नहीं डरता है
क्योंकि उसका भरोसा डाल पर नहीं
बल्कि खुद के पंखों पर होता है..!”
👍🏻👍🏻✍️✍️
यह भी पड़े – Motivational quotes in hindi | Best 150+ Motivational quotes Images Download
Positive Quotes and Messages
जीवन में कुछ भी स्थायी
नहीं है इसलिए स्वयं को
अधिक तनावग्रस्त न करें,
क्योंकि परिस्थितियां चाहे
कितनी भी खराब हों,
बदलेंगी जरूर
👍🏻👍🏻✍️✍️
लाइफ में जो भी होता है,
वो किसी वजह से होता है,
या तो वो आपको कुछ बना कर जाता है,
या फिर सीखा कर।
👍🏻👍🏻✍️✍️
“मैदान से हारा हुआ इंसान,
फिर से जीत सकता है,
लेकिन मन से हारा हुआ इंसान,
कभी नहीं जीत सकता…!!”
👍🏻👍🏻✍️✍️
जीवन वास्तव में सरल है,
लेकिन लोग इसे
जटिल बनाने पर जोर देते है।।
👍🏻👍🏻✍️✍️
हमें अपने जीवन में कभी
गुजरी बातों को नहीं सोचना चाहिए ,
और न ही आने वाले कल के बारे में
सोचकर परेशान होना चाहिए,
जो आज है बस उसी पल में खुश रहना चाहिए
👍🏻👍🏻✍️✍️
पॉजिटिव थॉट्स इन हिंदी Status
सोच ये रखो की या तो
मुझे कोई रास्ता मिल जायेगा
या में एक बना लूँगा
👍🏻👍🏻✍️✍️
अधेरा वहां नहीं है जहां तन गरीब है
अंधेरा वहां है जहां मन गरीब है.
👍🏻👍🏻✍️✍️
आशावादी व्यक्ति हर आपदा में
एक अवसर देखता है;
निराशावादी व्यक्ति हर अवसर में
एक आपदा देखता है।
👍🏻👍🏻✍️✍️
कोई विश्वास तोड़े तो उसका
भी धन्यवाद करें,,
वह हमे सिखाते है की,,
विश्वास बहुत सोच -समझकर
करना चाहिए !!!!
👍🏻👍🏻✍️✍️
जब तक आप प्रसिद्ध नहीं हो जाते,
उस समय तक आपको ये सोचने की जरूरत
नहीं कि लोग आपके बारे में क्या सोचते हैं
👍🏻👍🏻✍️✍️
पॉजिटिव थॉट्स इन हिंदी इमेजेज
अगर किसी परिस्थिति के लिए
आपके पास सही शब्द नहीं है
तो सिर्फ मुस्कुरा दीजिये,
शब्द उलझा सकते है पर
मुस्कराहट हमेशा काम कर जाती है
👍🏻👍🏻✍️✍️
उन पर ध्यान मत दीजिये
जो आपकी पीठ पीछे बात करते है ,
इसका सीधा अर्थ है कि आप
उनसे दो कदम आगे है।
👍🏻👍🏻✍️✍️
विश्वास में वो ताकत है
जिससे हम जो चाहे संपत्ति
खरीद सकते है
👍🏻👍🏻✍️✍️
कोई कितना भी झूठा और कपटी हो
आपके साथ आप तब भी सच्चे बने रहिए
क्योंकि किसी बीमार को देखकर स्वयं को
बीमार कर लेना ये समझदारी नही मूर्खता है..
👍🏻👍🏻✍️✍️
भगवान से निराश
कभी मत होना,
संसार से आशा
कभी मत करना
👍🏻👍🏻✍️✍️
Positive Thoughts Quotes
कभी ना कहो की
दिन अपने ख़राब है।
समझ लो की हम काँटों
से घिर गए गुलाब है।।
👍🏻👍🏻✍️✍️
अगर परमात्मा तुम्हे कष्ट
के पास ले आया तो
अवश्य ही वो तुम्हे कष्ट के
पार भी ले जाएगा
👍🏻👍🏻✍️✍️
क्षमता और ज्ञान को
हमेशा अपना गुरु
बनाओ अपना गुरुर नही
👍🏻👍🏻✍️✍️
जो परीक्षा ले रहा है बारम्बार,
वो खुशी भी देगा अपरम्पार
👍🏻👍🏻✍️✍️
अच्छे के साथ बुरा भी
उसके अच्छे के लिए ही होता है..
👍🏻👍🏻✍️✍️
100 Positive Thoughts Images
किसी अच्छे इंसान से कोई गलती हो तो
सहन कर लो क्योंकि मोती अगर कचरे में
भी गिर जाए तो भी कीमती रहता है
👍🏻👍🏻✍️✍️
अच्छे के साथ बुरा भी
उसके अच्छे के लिए ही होता है..
👍🏻👍🏻✍️✍️
निंदा से घबराकर लक्ष्य
को मत छोड़े क्योंकि
निंदा करने वालों की
राय लक्ष्य मिलते ही
बदल जाती है
👍🏻👍🏻✍️✍️
जिन्दगी में खत्म होने
जैसाकुछ नहीं होता
हमेशा एक नयी राह
आपना इंतजार कर रही होती है
👍🏻👍🏻✍️✍️
छोड़ दो सारे गम और गिले – सिकवे
बदलने पर मौसम भी सुहाना लगता है
👍🏻👍🏻✍️✍️