Positive Thoughts in Hindi | Best 100+ पावरफुल पॉजिटिव विचार

पॉजिटिव विचार इंसान को कामयाब और महान बनाते है। आज की हमारी पोस्ट Positive Thoughts in Hindi कुछ ऐसे ही Positive Quotes आप के लिए लेकर आयी है।

आज की हमारी पोस्ट में हमने बहुत ही शानदार पॉजिटिव थॉट्स इन हिंदी शामिल किये है जो आपकी सोच को बिलकुल पॉजिटिव कर देंगे। इस पोस्ट को आप अंत तक ज़रूर पढ़ियेगा।

आप हमारे पोस्ट में शामिल Positive Quotes in Hindi को अपनों के साथ Facebook WhatsApp Telegram इत्यादि पर ज़रूर शेयर करे।

Best Positive Thoughts in Hindi

Best Positive Thoughts in Hindi
Best Positive Thoughts in Hindi

दुनिया विरोध करे तो तुम डरो मत
क्योंकि जिस पेड़ पर फल लगते है
दुनिया उसे ही पत्थर मारती है
🌺🌺🌺🌺

life positive thoughts in hindi

ये क्या सोचेंगे , वो क्या सोचेंगे
इससे ऊपर उठकर कुछ सोच
जिन्दगी सुकून का दूसरा नाम हो जाएगी
🌺🌺🌺🌺

love positive thoughts in hindi

देर लगेगी मगर सब सही हो जायेगा
हमें जो चाहिए वही मिलेगा
यकीन रखो दिन बुरे है जिन्दगी नहीं
🌺🌺🌺🌺

good morning positive thoughts in hindi

अगर आप जिंदगी से प्यार करते हैं
तो फिर समय बर्बाद मत करो
जिंदगी इसी से बनी हैं…
🌺🌺🌺🌺

always end the day with a positive thought

समय हर समय को बदल देता है,
बस समय को थोड़ा समय चाहिए ।
🌺🌺🌺🌺

यह भी पढ़े –


Life Positive Thoughts in Hindi

positive thoughts quotes in hindi

डर से बड़ा कोई वायरस नही
और हिम्मत से बड़ी कोई वैक्सिन नहीं…
🌺🌺🌺🌺

strong positive thoughts in hindi

जो आपकी बुराई करते हैं,
करने दो क्योंकि ऐसी छोटी हरकत
छोटे दिल के लोग ही करते हैं।
🌺🌺🌺🌺

positive thoughts dp
positive thoughts dp

अपनी कमी पर काम करो
क्योंकि इतने बड़े चाँद में
लोगों को दाग पहले दिखाई देता हैं।
🌺🌺🌺🌺

good positive thoughts in hindi
good positive thoughts in hindi

कुछ गलत लोगों से भगवान खुद
हमें दूर कर देते हैं, ताकि
हमारी जिंदगी खराब न हो।
🌺🌺🌺🌺

positive thought of the day in hindi
positive thought of the day in hindi

असली मर्दानगी Girlfriend
के पीछे रोने में नहीं, बल्कि
माँ बाप के सपने पूरे करने में हैं।
🌺🌺🌺🌺

यह भी पढ़े –


Love Positive Thoughts in Hindi

positive thoughts in hindi for students

ज्ञान से ज्यादा जरूरी हैं,
आपकी अपने लक्ष्य को
पाने की इच्छा।
🌺🌺🌺🌺

positive thoughts in hindi good morning

जिस दिन मन हारने लगे
उस दिन अपने आप से पूछना
शुरू क्यों किया था ?
🌺🌺🌺🌺

positive thoughts posters

जीवन में पछतावा करना छोड़ो
कुछ ऐसा करो कि तुम्हे
छोड़ने वाले लोग पछताए।
🌺🌺🌺🌺

every positive thought is a silent prayer

सब्र सब इंसान में नही होता है
औऱ जिसमे होता है
वह बहुत क़ामयाब होता है।
🌺🌺🌺🌺

good night positive thoughts in hindi

जो हम में कमियाँ बताता है,
समझ लो वो ही हमें Perfect बनाता है ।
🌺🌺🌺🌺

यह भी पढ़े –


Good Morning Positive Thoughts in Hindi

positive attitude thoughts in hindi
positive attitude thoughts in hindi

आलोचनाओं से मत डरो क्योंकि
धूप कितनी भी तेज समंदर सुखा नही करते !
🌺🌺🌺🌺

positive thoughts dp for whatsapp

कुछ लोग आपको पसंद नहीं करेंगे
इसलिए नहीं कि आप सही हो बल्कि
इसलिए कि आप अलग हो ।
🌺🌺🌺🌺

good morning images positive thoughts in hindi

दूसरों की life पर focus करने से
कुछ नहीं होगा अपना focus
हमेशा खुद पर रखो .
🌺🌺🌺🌺

good morning with positive thoughts in hindi

हर मन्ज़िल हासिल होगी
बस तुम अपने इरादे नेक रखना।
🌺🌺🌺🌺

one small positive thought can change your whole day

लंबा सोच के कभी समय बर्बाद
नही करना चाहिए…
वर्तमान में ही जीना चाहिए।
🌺🌺🌺🌺

यह भी पढ़े –


Positive Thoughts in Hindi


गुस्से में कभी गलत मत बोलो,
मूड तो ठीक हो ही जाता है,
पर बोली हुई बातें वापस नही आती…
👍🏻👍🏻✍️✍️

किरण चाहे सूर्य की हो
या फिर आशा की जीवन के सभी
अंधकार मिटा देती है…
👍🏻👍🏻✍️✍️

“जब जीत की जिद हो जाए तो,
घाव मायने नहीं रखता..!! “
👍🏻👍🏻✍️✍️

“इंसान की सोच हीं उसे बादशाह
बना देती है जरूरी नहीं है कि
हर किसी के पास डिग्री हो…!! “
👍🏻👍🏻✍️✍️

“जीवन एक यात्रा है,
इसे ज़बर्दस्ती तय न करें,
इसे ज़बरदस्त तरीक़े से तय करें…!! “
👍🏻👍🏻✍️✍️

यह भी पड़े – Struggle Motivational Quotes in Hindi with Images | Best 500+ स्ट्रगल मोटिवेशनल कोट्स


Best Positive Thoughts in Hindi with Images


“गलतियां हमेशा क्षमा की जा सकती हैं,
यदि आपके पास उन्हें स्वीकारने का साहस हो…!! “
👍🏻👍🏻✍️✍️

कभी अपनी जिंदगी से नाराज मत होना,
हो सकता जो जिंदगी आप जी रहे हो,
वह जिंदगी किसी का सपना.
👍🏻👍🏻✍️✍️

जिन्दगी में सब कुछ छोड़ देना
लेकिन मुस्कुराना और उम्मीद
कभी मत छोड़ना…!
👍🏻👍🏻✍️✍️

व्यस्त रहने से व्यक्ति के
आधे दुख कम हो जाते हैं |
👍🏻👍🏻✍️✍️

“एक पेड़ पर बैठा पक्षी
कभी भी डाल टूटने से नहीं डरता है
क्योंकि उसका भरोसा डाल पर नहीं
बल्कि खुद के पंखों पर होता है..!”
👍🏻👍🏻✍️✍️

यह भी पड़े – Motivational quotes in hindi | Best 150+ Motivational quotes Images Download


Positive Quotes and Messages


जीवन में कुछ भी स्थायी
नहीं है इसलिए स्वयं को
अधिक तनावग्रस्त न करें,
क्योंकि परिस्थितियां चाहे
कितनी भी खराब हों,
बदलेंगी जरूर
👍🏻👍🏻✍️✍️

लाइफ में जो भी होता है,
वो किसी वजह से होता है,
या तो वो आपको कुछ बना कर जाता है,
या फिर सीखा कर।
👍🏻👍🏻✍️✍️

“मैदान से हारा हुआ इंसान,
फिर से जीत सकता है,
लेकिन मन से हारा हुआ इंसान,
कभी नहीं जीत सकता…!!”
👍🏻👍🏻✍️✍️

जीवन वास्तव में सरल है,
लेकिन लोग इसे
जटिल बनाने पर जोर देते है।।
👍🏻👍🏻✍️✍️

हमें अपने जीवन में कभी
गुजरी बातों को नहीं सोचना चाहिए ,
और न ही आने वाले कल के बारे में
सोचकर परेशान होना चाहिए,
जो आज है बस उसी पल में खुश रहना चाहिए
👍🏻👍🏻✍️✍️

यह भी पड़े – Motivational shayari in hindi | Best 121+ प्रेरणादायक शायरियां


पॉजिटिव थॉट्स इन हिंदी Status


सोच ये रखो की या तो
मुझे कोई रास्ता मिल जायेगा
या में एक बना लूँगा
👍🏻👍🏻✍️✍️

अधेरा वहां नहीं है जहां तन गरीब है
अंधेरा वहां है जहां मन गरीब है.
👍🏻👍🏻✍️✍️

आशावादी व्यक्ति हर आपदा में
एक अवसर देखता है;
निराशावादी व्यक्ति हर अवसर में
एक आपदा देखता है।
👍🏻👍🏻✍️✍️

कोई विश्वास तोड़े तो उसका
भी धन्यवाद करें,,
वह हमे सिखाते है की,,
विश्वास बहुत सोच -समझकर
करना चाहिए !!!!
👍🏻👍🏻✍️✍️

जब तक आप प्रसिद्ध नहीं हो जाते,
उस समय तक आपको ये सोचने की जरूरत
नहीं कि लोग आपके बारे में क्या सोचते हैं
👍🏻👍🏻✍️✍️

यह भी पड़े – Happy birthday shayari in hindi | 100+ Special Birthday shayari images


पॉजिटिव थॉट्स इन हिंदी इमेजेज


अगर किसी परिस्थिति के लिए
आपके पास सही शब्द नहीं है
तो सिर्फ मुस्कुरा दीजिये,
शब्द उलझा सकते है पर
मुस्कराहट हमेशा काम कर जाती है
👍🏻👍🏻✍️✍️

उन पर ध्यान मत दीजिये
जो आपकी पीठ पीछे बात करते है ,
इसका सीधा अर्थ है कि आप
उनसे दो कदम आगे है।
👍🏻👍🏻✍️✍️

विश्वास में वो ताकत है
जिससे हम जो चाहे संपत्ति
खरीद सकते है
👍🏻👍🏻✍️✍️

कोई कितना भी झूठा और कपटी हो
आपके साथ आप तब भी सच्चे बने रहिए
क्योंकि किसी बीमार को देखकर स्वयं को
बीमार कर लेना ये समझदारी नही मूर्खता है..
👍🏻👍🏻✍️✍️

भगवान से निराश
कभी मत होना,
संसार से आशा
कभी मत करना
👍🏻👍🏻✍️✍️

यह भी पड़े – Sad shayari for boys – Boys special sad shayari | 100+ लड़कों के लिए सैड शायरी


Positive Thoughts Quotes


कभी ना कहो की
दिन अपने ख़राब है।
समझ लो की हम काँटों
से घिर गए गुलाब है।।
👍🏻👍🏻✍️✍️

अगर परमात्मा तुम्हे कष्ट
के पास ले आया तो
अवश्य ही वो तुम्हे कष्ट के
पार भी ले जाएगा
👍🏻👍🏻✍️✍️

क्षमता और ज्ञान को
हमेशा अपना गुरु
बनाओ अपना गुरुर नही
👍🏻👍🏻✍️✍️

जो परीक्षा ले रहा है बारम्बार,
वो खुशी भी देगा अपरम्पार
👍🏻👍🏻✍️✍️

अच्छे के साथ बुरा भी
उसके अच्छे के लिए ही होता है..
👍🏻👍🏻✍️✍️

यह भी पड़े – Best 250+ दोस्त के लिए शायरी | Dost ke liye shayari | Dosti par shayari


100 Positive Thoughts Images


किसी अच्छे इंसान से कोई गलती हो तो
सहन कर लो क्योंकि मोती अगर कचरे में
भी गिर जाए तो भी कीमती रहता है
👍🏻👍🏻✍️✍️

अच्छे के साथ बुरा भी
उसके अच्छे के लिए ही होता है..
👍🏻👍🏻✍️✍️

निंदा से घबराकर लक्ष्य
को मत छोड़े क्योंकि
निंदा करने वालों की
राय लक्ष्य मिलते ही
बदल जाती है
👍🏻👍🏻✍️✍️

जिन्दगी में खत्म होने
जैसाकुछ नहीं होता
हमेशा एक नयी राह
आपना इंतजार कर रही होती है
👍🏻👍🏻✍️✍️

छोड़ दो सारे गम और गिले – सिकवे
बदलने पर मौसम भी सुहाना लगता है
👍🏻👍🏻✍️✍️

यह भी पड़े – Heart touching emotional sad shayari | Best 251+ भावुक कर देने वाली दुखद शायरी


यूट्यूब वीडियो Positive Thoughts in Hindi देखें

Positive Thoughts in Hindi Video

यह भी पड़े – Heart touching best friend shayari | Best 100+ दिल को छू लेने वाली बेस्ट फ्रेंड शायरी


FAQ About Positive Thoughts Quotes Post

पॉजिटिव थॉट्स फॉर लाइफ?

जिन्दगी में खत्म होने
जैसाकुछ नहीं होता
हमेशा एक नयी राह
आपना इंतजार कर रही होती है
👍🏻👍🏻✍️✍️

जीवन में सकारात्मकता क्या है?

निंदा से घबराकर लक्ष्य
को मत छोड़े क्योंकि
निंदा करने वालों की
राय लक्ष्य मिलते ही
बदल जाती है
👍🏻👍🏻✍️✍️

ग्रेट थॉट्स इन हिंदी motivational?

किसी अच्छे इंसान से कोई गलती हो तो
सहन कर लो क्योंकि मोती अगर कचरे में
भी गिर जाए तो भी कीमती रहता है
👍🏻👍🏻✍️✍️

यह भी पड़े – Emotional Heart Touching Shayari | Best 150+ दिल को छू जाने वाली शायरी


Final Words About Positive Thoughts in Hindi Post

इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको बेहतरीन Positive Thoughts in Hindi का कलेक्शन उपलब्ध करवाया जिन्हें आप अपने प्रेमी, वाइफ, गर्ल फ्रेंड, दोस्त और अन्य किसी को भी शेयर कर सकते है। आपको हमारा यह पोस्ट अच्छा लगा तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है | और साथ ही आप हमारे फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर और टेलीग्राम अकाउंट से जुड़कर वहां भी पोस्ट्स का लुफ्त उठा सकते है। जिनकी लिंक निचे दी गयी है। ऐसी और पोस्ट पढ़ने के लिए FreeGreet.IN विजिट करे।

Join Us on FacebookFacebook
Join Us on InstagramInstagram
Join Us On TwitterTwitter
Join Us On WhatsAppWhatsApp
Join Us On TelegramTelegram
Positive Thoughts Quotes Video
4.5/5 - (2 Votes)

Users' Picks

Editors' Picks

All Right Reserved. Designed by FreeGreet.IN

FreeGreet.IN
Free Greetings for Everything!