100+ Happy Propose Day Images Quotes Shayari Wishes Status for your Love

Happy Propose Day Images Quotes Shayari Wishes Status: प्रपोज डे लवबर्ड्स के लिए अपने किसी खास के लिए अपने प्यार और स्नेह को व्यक्त करने का दिन है। 8 फरवरी को वैलेंटाइन वीक के दूसरे दिन के रूप में मनाया जाता है।

इस दिन लोग अपने पार्टनर को प्रपोज करते हैं और शादी या कमिटमेंट में उनका हाथ मांगते हैं। यह दिन प्यार और समर्पण का प्रतीक है, और व्यक्तियों के लिए अपने प्रियजनों को अपनी भावनाओं को व्यक्त करने का अवसर है।

इस अवसर को चिह्नित करने के लिए जोड़े अक्सर उपहारों का आदान-प्रदान करते हैं, जैसे कि फूल, चॉकलेट या गहने। कुछ लोग रचनात्मक होना पसंद करते हैं और अनोखे तरीके से प्रस्ताव देते हैं, जैसे प्रेम पत्र लिखना, गाने गाना, या यहाँ तक कि रोमांटिक पलायन पर जाना।

तरीका चाहे जो भी हो, सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि सच्चे प्यार का इजहार करें और अपने जीवनसाथी के लिए इस दिन को यादगार बनाएं। प्रपोज डे प्यार का जश्न मनाने और एक दूसरे के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दुनिया को बताने का एक विशेष अवसर है।

Happy Propose Day

Happy Propose Day

दिल में ही नहीं रूह में बसाया है तुझे
यूं ही नही मुद्दतों की दुआओ से पाया है तुझे ..।।
करता हूँ हर वक़्त दीदार तेरा
इन निगाहों में बसाया है तुझे..।।
क्यों न करूँ प्यार तुझे
जब मेरे लिये खुदा ने ज़मीं पर लाया है तुझे..।।
😘❤️Happy Propose Day😘🌹

propose day

तुम्हारे दिल में…
एक दुनिया बसाने का इरादा है…!
निखर जाने की ख्वाहिश में..
बिखर जाने का इरादा है…!!
😘❤️Happy Propose Day😘🌹

propose day quotes

एक दिल है जिसकी जान हो तुम,
एक जिंदगी है जिसका अरमान हो तुम,
चाहे कोई पहचान न हो जमाने में हमारी,
पर जो मोहब्बत है मेरी उसकी पहचान हो तुम।
😘❤️Happy Propose Day😘🌹

happy propose day

रात जो तुम बिन मुकम्मल नहीं,
सुबह जो तुम बिन हुई ही नहीं,
ख़्वाब वो जिनमें सिर्फ़ तुम आते,
अहसास जिनमें हर लम्हा तुम साथ,
खवाहिशें जो अब कुछ बचीं ही नहीं,
“इश्क़” जो हमनें सिर्फ़ तुमसे किया..!!
😘❤️Happy Propose Day😘🌹

propose day image

यह भी पढ़े –


Propose Day 2023 Images

propose day shayari

ख्वाबों की दुनिया में ख्वाइश और मोहब्बत तुम ही तो हो,
हकीकत की दुनिया में चाहत और जिंदगी तुम ही तो हो।
😘❤️Happy Propose Day😘🌹

happy propose day my love

एहसान तेरा होगा मुझ पर,
दिल चाहता है वो कहने दो,
मुझे तुम से मोहब्बत हो गयी है,
मुझे पलकों की छाँव में रहने दो।
😘❤️Happy Propose Day😘🌹

girlfriend propose day

सब हों और तुम ना हो,
कुछ कमी सी लगती है..
तुम हो और कोई ना हो,
जन्नत जमीं पर लगती है।
😘❤️Happy Propose Day😘🌹

propose day 2023

रूह की सुंदरता का अहसास,
आँखों से नहीं दिल से कीजिये,
अपने महबूब से मोहब्बत भी,
शौक़ से नहीं इबादत से कीजिये….
😘❤️Happy Propose Day😘🌹

propose day for husband

यह भी पढ़े – 


Propose Day Quotes Images

propose day quotes for love
rose day propose day valentine day
happy propose day images
propose day kab hai
propose day quotes in hindi

यह भी पढ़े – 


Happy Propose Day Shayari

propose day date
propose day pic
propose day wishes
when is propose day
propose day status

यह भी पढ़े – 


Propose Day Image Shayari

propose day status

मोहब्बत है कितनी ज्यादा तुमसे
कहो तो सारे जहाँ को बता दूँ
तू करदे हाँ एक बार
तेरे कदमो में आसमा बिछा दूँ
😘❤️Happy Propose Day😘🌹

happy propose day 2023

इंतजार, इकरार, ऐतबार जरूरी है.
बेजुबां मोहब्बत के लिए भी इज़हार जरूरी है!!
😘❤️Happy Propose Day😘🌹

happy propose day quotes

ताउम्र की सारी ग़ज़लें इक इंसान पे वारेंगे
बूढ़े होकर धीमें लहजे में तेरा नाम पुकारेंगे!
😘❤️Happy Propose Day😘🌹

valentine week happy propose day quotes

ना चाँद की चाहत
ना सितारों की फरमाइश
हर जन्म में तू मिले
मेरी बस यही ख्वाहिश।।
😘❤️Happy Propose Day😘🌹

propose day gift

वो ज़रा निगाहें तो उठायें ,
कह दूं मैं प्यार का सलाम
और निगाहें झुकने से पहले ही ,
सारी उम्र लिख दूँ उनके नाम ..
😘❤️Happy Propose Day😘🌹

यह भी पढ़े –


Propose Day Shayari

propose day shayari hindi

ज़िंदगी के मायने तुझसे है
ज़िंदगी की ख्वाशें तुझसे है
तू क्या जाने तू क्या है मेरे लिए
मेरी हर साँस का वजूद तुझसे है
😘❤️Happy Propose Day😘🌹

propose day date 2023

तू ही मेरी जुस्तजू
तू ही मेरी जुनून है
तू दिल की तड़प नहीं
मेरे दिल का सुकून है
😘❤️Happy Propose Day😘🌹

propose day message

जुड़ा है तू सचमुच अगर
मेरी जिंदगी के साथ
तो कर मुझे कबूल
मेरी हर कमी के साथ
😘❤️Happy Propose Day😘🌹

propose day photo

तुम मेरे हो ऐसी हम जिद नहीं करेंगे
मगर हम तुम्हारे ही रहेंगे ये तो हम हक़ से कहेंगे
😘❤️Happy Propose Day😘🌹

propose day quotes for husband

सांस लेता हूं तो तेरी खुशबू आती हैं
फिर से तेरी याद बड़ा सताती हैं
कितना भूलना चाहता हूं तुझे
फिर से तेरी ख़ूबसूरती याद आती है
😘❤️Happy Propose Day😘🌹

यह भी पढ़े –


Happy Propose Day My Love

propose day quotes marathi

आँखों की मस्ती,
लबों की बाग़बान हो तुम ,
धड़कता है यह दिल तेरी याद में ,
मोहब्बत है तुमसे मेरी जान हो तुम।
😘❤️हैप्पी प्रपोज डे😘🌹

propose day shayari in english

न कोई ज़िद है, ना कोई गुरूर है,
बस तुम्हे पाने का सुरूर है हमे,
इश्क़ गुनाह है तो गलती की हमने,
सज़ा जो भी हो, मंजूर है हमें।
😘❤️हैप्पी प्रपोज डे😘🌹

propose day wallpaper

मैं अधूरा हूं, तुम मेरी कमीं हो,
मानो या ना मानो….
तुम सिर्फ मेरे लिए ही बनी हो..!!!!
😘❤️हैप्पी प्रपोज डे😘🌹

happy propose day shayari

ख्वाब बनकर तेरी आंखों में समाना है,
दवा बनकर तेरे हर दर्द को मिटाना है,
हासिल हैं मुझे जमाने भर की खुशियां,
मेरी हर खुशी को बस तुझ पर लुटाना है।
😘❤️हैप्पी प्रपोज डे😘🌹

how to propose on propose day

बिन कहे बिन सुने,
एक अहसास हो जाना,
कितना अच्छा होता है….
एक दूजे का खास हो जाना।
😘❤️हैप्पी प्रपोज डे😘🌹

Girlfriend Propose Day

propose day memes

काश कोई ऐसी गजल लिखूँ तुम्हारी याद में,
तुम ही तुम दिखाई दो मेरे हर एक अल्फाज़ में!!❤️
😘❤️हैप्पी प्रपोज डे😘🌹

propose day quotes for girlfriend

ये इश्क का ही तो असर है,
कि नजर भी जुबां बन जाती है।
आपकी तारीफ में जो कुछ कहूं,
तो वो जाने ग़ज़ल बन जाती है।
😘❤️हैप्पी प्रपोज डे😘🌹

propose day quotes in marathi

इन रिश्तों को यूँ ही बनाये रखना,
दिल में यादों के चिराग जलाये रखना,
बहुत प्यारा सफर रहा अब तक,
बस ऐसा ही साथ हमेशा बनाये रखना…!
😘❤️हैप्पी प्रपोज डे😘🌹

propose day images hd

तेरी मोहब्बत़ में डुब कर
बुँद से दरिया हो जाऊँ,
मै तुझसे शुरु होकर तुझ,
पर खत्म हो जाऊँ..!
😘❤️हैप्पी प्रपोज डे😘🌹

propose day images in hindi

मेरा दिल तुमसे प्यार चाहता है,
अपनी मोहब्बत का इज़हार चाहता है,
देखा है जबसे तुम्हारे इस चेहरे को,
मेरा दिल सिर्फ तेरा ही दीदार चाहता है।
😘❤️हैप्पी प्रपोज डे😘🌹

यह भी पढ़े –


Propose Day Quotes in Hindi

प्रेम हासिल नहीं होता है
प्रेम मे जिया जाता है ..
😘❤️Happy Propose Day😘🌹

शब्दों को समझ लेना बहुत ख़ूबसूरत हैं
मगर ख़ामोशियों को पढ़ लेना प्रेम है .. 🌺
😘❤️Happy Propose Day😘🌹

मुझे भी तो किसी का प्यार पाना है…..
क्या बुरा है अगर तुमको ही चाहूं..!!
😘❤️Happy Propose Day😘🌹

इस तरहा पहरों तुझे सोचता रहता हूँ मैं
मेरी हर साँस तेरे नाम लिखी हो जैसे .. ❤️
😘❤️Happy Propose Day😘🌹

लफ्ज़ लफ्ज़ तेरी याद का मेरे ज़ेहन में दर्ज है….
तेरा इश्क़ ही मेरा इलाज़ है तेरा इश्क़ ही मेरा मर्ज़ है..!!💯
😘❤️Happy Propose Day😘🌹

Propose Day Status in Hindi

बहुत लोग चाहते हैं मुझे,
कोई बहुत चाहे तो बात बने।
😘❤️हैप्पी प्रपोज डे😘🌹

मोहब्बत हो गई है,
मोहब्बत से…
जब से मोहब्बत तुम से हुई है..
😘❤️हैप्पी प्रपोज डे😘🌹

कोई तो कशिश है हम दोनों बीच,
जो उकसाती है मुझे तुझे चाहने के लिए।
😘❤️हैप्पी प्रपोज डे😘🌹

तेरे प्यार से हैं जिंदगी में रौनक,
इसलिए अपनी नहीं तेरी ज़िंदगी की दुआ करते हैं।
😘❤️हैप्पी प्रपोज डे😘🌹

मुझे थम जाना है तुम पर ही,
ताउम्र किसी बेहतर की तलाश नहीं मुझे..!!
😘❤️हैप्पी प्रपोज डे😘🌹

यह भी पढ़े –

यूट्यूब Propose Day वीडियो

यह भी पढ़े – 


FAQ About Propose Day Post

Happy Propose Day my love?

मुझे थम जाना है तुम पर ही,
ताउम्र किसी बेहतर की तलाश नहीं मुझे..!!
😘❤️हैप्पी प्रपोज डे😘🌹

Propose Day Quotes from girl to boy?

तेरे प्यार से हैं जिंदगी में रौनक,
इसलिए अपनी नहीं तेरी ज़िंदगी की दुआ करते हैं।
😘❤️हैप्पी प्रपोज डे😘🌹

Happy Propose Day for wife?

कोई तो कशिश है हम दोनों बीच,
जो उकसाती है मुझे तुझे चाहने के लिए।
😘❤️हैप्पी प्रपोज डे😘🌹

यह भी पढ़े – 


Final Words About Propose Day Post

इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको बेहतरीन Propose Day का कलेक्शन उपलब्ध करवाया जिन्हें आप अपने प्रेमी, वाइफ, गर्ल फ्रेंड, दोस्त और अन्य किसी को भी शेयर कर सकते है। आपको हमारा यह पोस्ट अच्छा लगा तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है | और साथ ही आप हमारे फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर और टेलीग्राम अकाउंट से जुड़कर वहां भी पोस्ट्स का लुफ्त उठा सकते है। जिनकी लिंक निचे दी गयी है। ऐसी और पोस्ट पढ़ने के लिए FreeGreet.IN विजिट करे।

Join Us on FacebookFacebook
Join Us on InstagramInstagram
Join Us On TwitterTwitter
Join Us On WhatsAppWhatsApp
Join Us On TelegramTelegram
4.5/5 - (4 Votes)

Users' Picks

Editors' Picks

All Right Reserved. Designed by FreeGreet.IN

FreeGreet.IN
Free Greetings for Everything!