Happy Kiss Day 2023: Best Quotes, Images, Shayari, Wishes, Status चुंबन प्यार को जाहिर करने का एक सुन्दर तरीका है, और यह तब और भी खास हो जाता है जब इसे हैप्पी किस डे के अवसर पर मनाया जाता है। यह दिन प्यार के उन मधुर क्षणों को समर्पित है जो हमारे दिलों को छू लेते हैं।
इसलिए, यदि आप इस दिन को मनाने के लिए Best Quotes, Images, Shayari, Wishes, Status की तलाश कर रहे हैं, तो आप सही जगह पर आए हैं। इस लेख में, हमने सबसे अच्छे कोट्स , इमेज , शायरी , स्टेटस और शुभकामना संदेस एक साथ शामिल किये हैं जिनका उपयोग आप हैप्पी किस डे पर अपने प्यार और स्नेह को व्यक्त करने के लिए कर सकते हैं।
Contents
Happy Kiss Day 2023

आपके प्यार में मैं कुछ ऐसा कर जाऊंगा ,
खुश्बू बनकर फ़िज़ाओं में बिखर जाऊंगा ,
भूलना चाहो तो सांसो को रोक लेना , अगर
सांस लोगे तो मैं दिल में उतर जाऊंगा।
💘😘HAPPY KISS DAY😘💘

हर बार तुझे कॉल पे ही wish करती हूं….
तुझे कैसे बताऊं कीतना तुझे miss करती हूं…..
मैं तुझ से इतना प्यार करती हूं की
आज तेरे तस्वीर को ही kissकरती हू.
💘😘HAPPY KISS DAY😘💘

ना आप कुछ कहना, ना हम कुछ कहेंगे
आप भी चुप रहना, हम भी चुप रहेंगे
एक दूजे को हम अपनी बाहों में भरेंगे
फिर एक लंबी वाली मस्त सी किस करेंगे
💘😘HAPPY KISS DAY😘💘

है मौसम प्यार का थोड़ा प्यार कर लो…!
करते हो मोहब्बत अगर तो बाँहों में हमे भर लो…!!
चलो मेरे संग सपनो की दुनिया में घूम लो…!!!
रोज़ हम चूमा करते हैं आज तुम हमें चूम लो…!!!!
💘😘HAPPY KISS DAY😘💘

यह भी पढ़े –
Kiss Day Images 2023

मेरे प्यार 💘 का अफसाना भी है,
इसमें प्यार 💘 का खज़ाना भी है।
इसलिए चाहते है आपसे एक kiss 💏 माँगना,
और आज तो माँगने का बहाना भी है…😘😘
💘😘HAPPY KISS DAY😘💘

कभी तो सूरज ने चाँद को,
“किस” की होगी
….तभी तो चाँद में दाग है!!
और चाँद ने बदले में वापस,
“किस” नहीं दी होगी
….तभी तो सूरज में आग हैं!!
💘😘HAPPY KISS DAY😘💘

हो अगर इजाजत तो चूम लू तुम्हारे गुलाब से लबों को
मजबूर करता है दिल मेरा ये बार बार करने को
जुल्फो मैं तेरे कैद हो जाऊ ये ज़माना भूल कर
गिरफ्तार ए मोहब्बत बन कर तेरे साथ रहने को
💘😘HAPPY KISS DAY😘💘

उस हसीं होंठ का तिल मेरी जान है, इश्क मैं इस कदर दिल परेशान है
चांद की चांदनी कह रही है मुझे, बहुत ही खूबसूरत उसे शान है
चूम लूं मैं तुझे और किया चाहिए ,पास तेरे मेरी जां मेरी पहचान है
साथ तेरे रहा जब तलक मैं सनम,कब रहा फिर मुझे खौफ नुक़सान है
💘😘HAPPY KISS DAY😘💘

यह भी पढ़े –
Hapoy Kiss Day Images 2023





यह भी पढ़े –
Kiss Day Quotes 2023
उससे शिकायतें तो बहुत करनी है
पर पहले ज़रा उसे जी भर के देख तो लूँ
लड़ भी लेंगे फिर झगड़ भी लेंगे उससे
पर पहले जरा उसका माथा तो चूम लूँ
💘😘HAPPY Kiss DAY😘💘
चूम तो लू दिलकश लबो को
मगर बात बहुत दूर तक जायेगी,
आग लगेगी मेरे सीने मेँ और
जल पूरी दुनिया जायेगी..
💘😘HAPPY Kiss DAY😘💘
लिख कर तेरा नाम ज़मीं पर उसको चूम लूं
मैं ख्वाबों में ही सही तेरा शहर तो घूम लूं ,,
ओर हो जाए मेरी भी पाक मोहब्बत
मैं ऐसी ही पाक मोहब्बत में लैला तुझे को ढूंढ लूं ,
💘😘HAPPY KISS DAY😘💘
माथे को चूम लूँ मैं और उनकी जुल्फ़े बिखर जाये,
इन लम्हों के इंतजार में कहीं जिंदगी न गुज़र जाये।
💘😘HAPPY KISS DAY😘💘
जुल्फ़ों से खेलूं या तेरे रूकसार पर मर जाऊं…
चूम लूं होंठ तेरे या मयखाना समझ इनसे झूम जाऊं…!!!
💘😘हैप्पी किस डे😘💘
यह भी पढ़े –
Kiss Day Shayari 2023
लब चूमे, जुल्फे संवारी, बाहो मे ले लिया हमने,
मत पुछ रात खयालो में तेरे साथ क्या क्या किया हमने..😊
💘😘हैप्पी किस डे😘💘
ऐ खत जा उनके हाथों को चूम ले,
जब वो पढ़े तो उनके होंठों को चूम ले,
खुदा ना करे वो फाड़ भी डाले..
तो गिरते गिरते उनके कदमों को चूम ले।
💘😘हैप्पी किस डे😘💘
किस लेना प्यार का तकाजा है
किस डे तो बस एक बहाना है
चूमकर तुम्हे बना लेंगे अपना
जिन्दगी भर साथ जो निभाना है
💘😘हैप्पी किस डे😘💘
होटों को तेरे होटों से लगाना चाहते है,
बाँहों में अपनी छुपाना है
हद ए मोहब्बत पार कर के
आज तुझे अपना बनाना चाहते है
💘😘हैप्पी किस डे😘💘
आज हर एक पल खूबसूरत है
दिल में सिर्फ तेरी सूरत है
तेरे होटों को मेरे होटों से छू जाने दे
दुनिया से ज्यादा मुझे तेरी जरुरत है
💘😘हैप्पी किस डे😘💘
यह भी पढ़े –
Happy Kiss Day Images Shayari
जब आती है याद तुम्हारी
तो कर के आँखे बंद तुम्हे miss कर लेते है
मुलाकात रोज तो होती नहीं
इसलिए ख्यालों में ही तुम्हे kiss कर लेते है
💘😘हैप्पी किस डे😘💘
तुम एक खुबसूरत गुलाब जैसी हो
बहुत नाजुक, एक सपने की तरह हो
जी करता है होटों से छूकर पी जाऊं तुम्हे
सर से पाँव तक एक शरबत जैसी हो
💘😘हैप्पी किस डे😘💘
आज बारिश में तेरे संग नहाना है
सपना ये कितना सुहाना है
बारिश बुँदे जो गिरे तेरे होटों पे
उन्हें अपने होटों से उठाना है
💘😘हैप्पी किस डे😘💘
इश्क का कभी हमने इनकार नहीं किया
पर इस दिल को कभी इतना बेकरार नहीं किया
बस आँखों में उनके सपने सजाये रखे है मगर
कभी हमने होटों से इश्क का इजहार नहीं किया
💘😘हैप्पी किस डे😘💘
kiss की कोई भाषा नहीं होती
kiss की कोई जात नहीं होती
आज कर लो मुझे kiss
क्योंकि कर रहा हूँ में तुझे बहुत miss
💘😘हैप्पी किस डे😘💘
Romantic Happy Kiss Day
चाहता हूँ मैं तेरे इन नाजुक हाथों को लबों से चूमना
जिन से तूने बनाया मेरे लिए प्यार का आशियाना
💘😘हैप्पी किस डे😘💘
होटों से तुम्हे आज छू लूँ इस तरह
डूब के प्यार के नशे में तुमसे इजहार कर लूँ
सिमट जाओ आज की तेरी बाँहों में सनम
और सारी हसरतें पूरी आज कर लूँ
💘😘हैप्पी किस डे😘💘
उसके लबों को चुमते वक्त,
जब वो नजरों को झुकाती है
दिल का हाल अजीब सा होता है
जब वो हौले से मुस्कुराती है
💘😘हैप्पी किस डे😘💘
कितना प्यार करते है तुमसे ये कहा नहीं जाता
बस इतना जानते है बिना तुम्हारे रहा नहीं जाता
💘😘हैप्पी किस डे😘💘
चलो संग मिलकर प्यार की गलियां घूम लेते है
प्यार का इजहार तो कर लिया
अब एक दुसरे को चूम लेते है
💘😘हैप्पी किस डे😘💘
यह भी पढ़े –
Kiss Day Quotes in Hindi
प्रेम तो दो आत्माओं का सबसे पवित्र बंधन है
इसे जताने के लिए लब से लब का मिलना जरुरी तो नहीं
💘😘हैप्पी किस डे😘💘
अपने होटों से चूम लूँ आँखें तेरी
बन जाऊ तेरा दिल महसूस करूँ साँसे तेरी
💘😘हैप्पी किस डे😘💘
उनके होटों को देखा तब बात उठी जहाँ में
वो लफ्ज कितने नशीले होंगे जो
इनसे होकर गुजरते है
💘😘हैप्पी किस डे😘💘
तेरे लबों को चूमकर में एक उम्र जी लूँगा
तेरी खुशियों के लिए गम का हर घूंट पी लूँगा
💘😘हैप्पी किस डे😘💘
तुम शाम मिलों या फिर मिलों दोपहर को
आगोश मे भरकर चूम लूं तुम्हारे अधर को
💘😘हैप्पी किस डे😘💘
Kiss Day Wishes 2023
होंटों से जो तेरे होंटो को छुआ मैंने…
हुआ एहसास कुछ इस तरह की,
जैसे रुह में रुह बस गयी हो…💏
💘😘HAPPY KISS DAY😘💘
हे ऊपर वाले कुछ ऐसी विश दे
गर्लफ्रेंड मिले ऐसी जो सुबह
उठते ही किस दे
💘😘HAPPY KISS DAY😘💘
सुना है तुम ले लेते हो बदला हर बात का,
आज़माएंगे कभी तेरे लबो को चूम के..!!
💘😘HAPPY KISS DAY😘💘
हो अगर इजाजत तो चूम लूं तुम्हारे खूबसूरत होंठों को
मजबूर करता है दिल मेरा ये हरकत बार बार करने को
💘😘HAPPY KISS DAY😘💘
चाहता तो हूँ कि अब चूम लूँ तुम्हारे इन गालों को मैं!!
पर अपने ही लबों से ख़ुद जल भी तो मैं ही जाता हूँ!!
💘😘HAPPY KISS DAY😘💘
यह भी पढ़े –
यूट्यूब Happy Kiss Day वीडियो
यह भी पढ़े –
FAQ About Happy Kiss Day Post
Kiss Day Quotes in Hindi?
चाहता तो हूँ कि अब चूम लूँ तुम्हारे इन गालों को मैं!!
पर अपने ही लबों से ख़ुद जल भी तो मैं ही जाता हूँ!!
💘😘HAPPY KISS DAY😘💘
Kiss Day quotes for wife?
हो अगर इजाजत तो चूम लूं तुम्हारे खूबसूरत होंठों को
मजबूर करता है दिल मेरा ये हरकत बार बार करने को
💘😘HAPPY KISS DAY😘💘
Kiss Day quotes for husband?
सुना है तुम ले लेते हो बदला हर बात का,
आज़माएंगे कभी तेरे लबो को चूम के..!!
💘😘HAPPY KISS DAY😘💘
यह भी पढ़े –
Final Words About Happy Kiss Day Post
इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको बेहतरीन Happy Kiss Day का कलेक्शन उपलब्ध करवाया जिन्हें आप अपने प्रेमी, वाइफ, गर्ल फ्रेंड, दोस्त और अन्य किसी को भी शेयर कर सकते है। आपको हमारा यह पोस्ट अच्छा लगा तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है | और साथ ही आप हमारे फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर और टेलीग्राम अकाउंट से जुड़कर वहां भी पोस्ट्स का लुफ्त उठा सकते है। जिनकी लिंक निचे दी गयी है। ऐसी और पोस्ट पढ़ने के लिए FreeGreet.IN विजिट करे।
Join Us on Facebook | |
Join Us on Instagram | |
Join Us On Twitter | |
Join Us On WhatsApp | |
Join Us On Telegram | Telegram |