50+ Best Mahatma Gandhi Quotes | गाँधी जी के अनमोल वचन जो आपका जीवन बदल देंगे।

Mahatma Gandhi Quotes: महात्मा गांधी, जिन्हें भारत में राष्ट्रपिता के रूप में भी जाना जाता है, इतिहास में सबसे सम्मानित व्यक्तियों में से एक हैं। उन्होंने स्वतंत्रता के लिए भारत के संघर्ष का नेतृत्व किया और अपनी शिक्षाओं और सिद्धांतों से दुनिया भर के लाखों लोगों को प्रेरित किया।

गांधी का अहिंसक प्रतिरोध का दर्शन, जिसे सत्याग्रह के रूप में भी जाना जाता है, आज भी प्रासंगिक है और इसने सामाजिक परिवर्तन के लिए कई आंदोलनों को प्रेरित किया है। गांधी के शब्द सभी उम्र और पृष्ठभूमि के लोगों के लिए प्रेरणा के स्रोत हैं।

इस लेख में, हमने महात्मा गांधी के कुछ बेहतरीन Quotes को संकलित किया है जो आपको बेहतर जीवन जीने में मदद कर सकते हैं।

Mahatma Gandhi Quotes

Mahatma Gandhi Quotes
Mahatma Gandhi Quotes

खुद वो बदलाव बनिए जो
आप दुनिया में देखना चाहते है.
✍🏻✍🏻✍🏻

mahatma gandhi quotes
mahatma gandhi quotes

सत्य बिना जन समर्थन के भी
खड़ा रहता है, वह आत्मनिर्भर है
✍🏻✍🏻✍🏻

gandhi quotes
gandhi quotes

अपनी बुराई हमेशा सुने और
अपनी तारीफ कभी न सुने
✍🏻✍🏻✍🏻

gandhi jayanti quotes

सत्य कभी ऐसे कारण को
क्षति नहीं पहुंचाता, जो उचित हो
✍🏻✍🏻✍🏻

inspirational gandhi quotes
inspirational gandhi quotes

आँख के बदले आँख
पूरे विश्व को अँधा बना देगी
✍🏻✍🏻✍🏻

यह भी पढ़े –


Best Gandhi Quotes

Best Gandhi Quotes
Best Gandhi Quotes

व्यक्ति अपने विचारों से निर्मित प्राणी है
वह जो सोचता है वही बन जाता है
✍🏻✍🏻✍🏻

gandhi ji quotes
gandhi ji quotes

जब तक विनम्रता और सीखने की इच्छा न हो
तब तक कोई ज्ञान अर्जित नहीं किया जा सकता
✍🏻✍🏻✍🏻

mahatma gandhi quotes in hindi
mahatma gandhi quotes in hindi

मेरा धर्म , सत्य और अहिंसा पर आधारित है
सत्य मेरा भगवान है , अहिंसा उसे पाने का साधन
✍🏻✍🏻✍🏻

gandhi quotes in hindi
gandhi quotes in hindi

जो भी चाहे अपनी अंतरात्मा की आवाज
सुन सकता है, वह सबके भीतर है
✍🏻✍🏻✍🏻

gandhi quotes on education

मेरा मन मंदिर है, मैं किसी को भी
अपने गंदे पाँव के साथ
मेरे मन से नहीं गुजरने दूंगा
✍🏻✍🏻✍🏻

यह भी पढ़े –


Inspirational Gandhi Quotes

Inspirational Gandhi Quotes
Inspirational Gandhi Quotes

खुद को खोजने का सबसे अच्छा तरीका है
खुद को दूसरों की सेवा में खो दो
✍🏻✍🏻✍🏻

gandhi quotes on peace
gandhi quotes on peace

एक सच्चे कलाकार के लिए सिर्फ
वही चेहरा सुन्दर होता है
जो बाहरी दिखावे से परे
आत्मा की सुन्दरता से चमकता है
✍🏻✍🏻✍🏻

gandhiji hindi quotes
gandhiji hindi quotes

यह शरीर नश्वर है और आत्मा अमर है
तो भय किसका और किसलिए
✍🏻✍🏻✍🏻

mahatma gandhi jayanti quotes
mahatma gandhi jayanti quotes

पहले वो आप पर ध्यान नहीं देंगे
फिर वो आप पर हँसेंगे
फिर वो आप से लड़ेंगे और
तब आप जीत जायेंगे
✍🏻✍🏻✍🏻

famous quotes of mahatma gandhi
famous quotes of mahatma gandhi

जिस दिन प्रेम की शक्ति
शक्ति के प्रति प्रेम पर हावी हो जाएगी
दुनिया में अमन आ जायेगा
✍🏻✍🏻✍🏻

यह भी पढ़े –


Gandhi Ji Quotes

Gandhi Ji Quotes
Gandhi Ji Quotes

ताकत शारीरिक इच्छा शक्ति से नहीं आती है
या आदमय इच्छाशक्ति से आती है
✍🏻✍🏻✍🏻

mahatma gandhi quotes on education

कुछ लोग सफलता के सपने देखते है
अन्य व्यक्ति जागते है ,
और कड़ी मेहनत करते है
✍🏻✍🏻✍🏻

famous gandhi quotes
famous gandhi quotes

डर शरीर का रोग नहीं है
यह आत्मा को मारता है
✍🏻✍🏻✍🏻

gandhiji famous quotes
gandhiji famous quotes

मैं अपने विचारों को स्वतंत्र
बनाने के लिए आजादी चाहता हूँ
✍🏻✍🏻✍🏻

success mahatma gandhi quotes in hindi
success mahatma gandhi quotes in hindi

पुस्तकों का मूल्य रत्नों से भी अधिक है
क्योंकि पुस्तकें अन्तःकरण को उज्जवल करती है
✍🏻✍🏻✍🏻

यह भी पढ़े –


Mahatma Gandhi Quotes in Hindi

Mahatma Gandhi Quotes in Hindi
Mahatma Gandhi Quotes in Hindi

जो समय बचाते है, वे धन बचाते है
और बचाया हुआ धन
कमाए हुए धन के बराबर होता है
✍🏻✍🏻✍🏻

निरंतर विकास जीवन का नियम है
और जो व्यक्ति खुद को सही दिखाने के लिए
हमेशा अपनी रूढ़िवादिता को बरकरार रखने की
कोशिश करता है वो खुद को गलत स्थिति में पहुंचा देता है
✍🏻✍🏻✍🏻

दुनिया में ऐसे लोग है जो इतने भूखे है
की भगवान उन्हें किसी और रूप में
नहीं दिख सकता सिवाय रोटी के रूप में
✍🏻✍🏻✍🏻

दुनिया के सभी धर्म भले ही
और चीजों में अंतर रखते हो
लेकिन सभी इस बात पर एकमत है की
दुनिया में कुछ नहीं बस सत्य जीवित रहता है
✍🏻✍🏻✍🏻

केवल प्रसन्नता ही एक मात्र इत्र है
जिसे आप दूसरों पर छिडकें तो
उसकी कुछ बुँदे अवश्य ही आप पर भी पड़ती है
✍🏻✍🏻✍🏻

Gandhi Quotes in Hindi

Gandhi Quotes in Hindi
Gandhi Quotes in Hindi

सज्जनता, आत्म-बलिदान और उदारता
किसी एक जाति या धर्म के अनन्य
अधिकार नहीं है
✍🏻✍🏻✍🏻

थोडा सा अभ्यास
ढेर सारे उपदेशों से बेहतर है
✍🏻✍🏻✍🏻

गरीबी अभिशाप नहीं
बल्कि मानवरचित षड़यंत्र है
✍🏻✍🏻✍🏻

आपको मानवता में विश्वास नहीं खोना चाहिए
मानवता सागर के समान है
यदि सागर की कुछ बूंदें गन्दी है
तो पूरा सागर गंदा नहीं हो जाता
✍🏻✍🏻✍🏻

जो मनुष्य अपने मन के विचारों के अलावा
दूसरी आपतियों से डरता है
वह अहिंसा का पालन नहीं कर सकता
✍🏻✍🏻✍🏻

यह भी पढ़े –

Gandhi Quotes on Education

Gandhi Quotes on Education
Gandhi Quotes on Education

आजादी का कोई अर्थ नहीं है
यदि इसमें गलतियाँ करने की
आजादी शामिल न हो
✍🏻✍🏻✍🏻

क्रोध को जीतने में
मौन सबसे अधिक सहायक है
✍🏻✍🏻✍🏻

शिक्षित होना ही असली सम्पति है
न की सोना और चांदी
✍🏻✍🏻✍🏻

कायरता से कहीं ज्यादा अच्छा है
लड़ते लड़ते मर जाना
✍🏻✍🏻✍🏻

विद्यार्थी को अनुशासित रहना चाहिए
अनुशासन तथा ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहिए
✍🏻✍🏻✍🏻

Gandhi Quotes on Peace

Gandhi Quotes on Peace
Gandhi Quotes on Peace

विद्यार्थियों के आचरण को
सर्वाधिक प्रभावित अध्यापक का
आचरण करता है
✍🏻✍🏻✍🏻

अहिंसा मानवता के लिए सबसे बड़ी ताकत है
यह आदमी द्वारा तैयार विनाश के ताकतवर
हथियार से अधिक शक्तिशाली है
✍🏻✍🏻✍🏻

कमजोर कभी माफ़ नहीं कर सकते
क्षमा ताकतवर की विशेषता है
✍🏻✍🏻✍🏻

आप मानवता में विश्वास मत खोइए
मानवता सागर की तरह है,
अगर सागर की कुछ बुँदे गन्दी है
तो सागर गन्दा नहीं हो जाता
✍🏻✍🏻✍🏻

भविष्य इस बात पर निर्भर करता है
की आप आज क्या कर रहे हो
✍🏻✍🏻✍🏻

GandhiJi Hindi Quotes

GandhiJi Hindi Quotes
GandhiJi Hindi Quotes

काम की अधिकता नहीं
अनियमितता आदमी को
मार डालती है
✍🏻✍🏻✍🏻

एक कृत्य द्वारा किसी एक दिल को ख़ुशी देना
प्रार्थना में झुके हजार सिरों से बेहतर है
✍🏻✍🏻✍🏻

अपनी गलतियों को स्वीकारना झाड़ू लगाने के समान है
जो धरातल को चमकदार और साफ़ कर देती है
✍🏻✍🏻✍🏻

प्रार्थना नम्रता की पुकार है
आत्मा शुद्धि का और
आत्म अवलोकन का आह्वान है
✍🏻✍🏻✍🏻

मैं हिंसा का विरोध करता हूँ
क्योंकि जब ऐसा लगता है की
वो अच्छा कर रही है
तब वो अच्छाई अस्थायी होती है
और वो जो बुरे करती है वो स्थायी होती है
✍🏻✍🏻✍🏻

Mahatma Gandhi Jayanti Quotes

Mahatma Gandhi Jayanti Quotes
Mahatma Gandhi Jayanti Quotes

क्रूरता का उत्तर क्रूरता से देने का अर्थ
अपने नैतिक व बौधिक पतन को स्वीकार करना है
✍🏻✍🏻✍🏻

विश्वास को हमेशा तर्क से तौलना चाहिए
जब विश्वास अंधा हो जाता है तो मर जाता है
✍🏻✍🏻✍🏻

अधभूखे राष्ट्र के पास न कोई धर्म
न कोई कला और न ही कोई संगठन हो सकता है
✍🏻✍🏻✍🏻

ख़ुशी तब मिलेगी जब आप
जो सोचते है, जो कहते है और जो करते है,
सामंजस्य में हों
✍🏻✍🏻✍🏻

व्यक्ति की पहचान उसके कपड़ों से नहीं
अपितु उसके चरित्र से आंकी जाती है
✍🏻✍🏻✍🏻

Famous Quotes of Mahatma Gandhi

Famous Quotes of Mahatma Gandhi
Famous Quotes of Mahatma Gandhi

आपकी अनुमति के बिना आपको
कोई दुःख नहीं पहुंचा सकता है
✍🏻✍🏻✍🏻

ऐसे जियो जैसे की तुम कल मरने वाले हो
ऐसे सीखो की तुम हमेशा के लिए जिनने वाले हो
✍🏻✍🏻✍🏻

किसी चीज में यकीन करना और
वैसे ना जीना बेईमानी है
✍🏻✍🏻✍🏻

निर्भयता आध्यात्मिकता की पहली शर्त है
डरपोक नैतिक कभी नहीं हो सकता
✍🏻✍🏻✍🏻

स्त्री और पुरुष एक दुसरे के पूरक है
आपसी सहयोग के बिना दोनों का अस्तित्व असंभव है
✍🏻✍🏻✍🏻

Famous Gandhi Quotes

Famous Gandhi Quotes
Famous Gandhi Quotes

एक राष्ट्र की संस्कृति उसमें रहने वाले लोगों के
दिलों में और आत्मा में रहती है
✍🏻✍🏻✍🏻

उस जीवन को नष्ट करने का हमें
कोई अधिकार नहीं है
जिसे बनाने की शक्ति हम में न हो
✍🏻✍🏻✍🏻

लम्बे लम्बे भाषणों से
कई अधिक मूल्यवान है
इंच भर कदम रखना
✍🏻✍🏻✍🏻

मौन सबसे सशक्त भाषण है
इसलिए मौन रहिये
धीरे धीरे पूरी दुनिया आपको सुनेगी
✍🏻✍🏻✍🏻

भूल करने में पाप तो है ही
पर उसे छिपाने में उससे भी बड़ा पाप है
✍🏻✍🏻✍🏻

यूट्यूब वीडियो Gandhi Ji Famous Quotes देखें

यह भी पड़े –


Final Words About Mahatma Gandhi Quotes Post

इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको बेहतरीन Mahatma Gandhi Quotes का कलेक्शन उपलब्ध करवाया जिन्हें आप अपने प्रेमी, वाइफ, गर्ल फ्रेंड, दोस्त और अन्य किसी को भी शेयर कर सकते है। आपको हमारा यह पोस्ट अच्छा लगा तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है | और साथ ही आप हमारे फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर और टेलीग्राम अकाउंट से जुड़कर वहां भी अच्छी अच्छी शायरियों का लुफ्त उठा सकते है। जिंक लिंक निचे दी गयी है।

Join Us on FacebookFacebook
Join Us on InstagramInstagram
Join Us On TwitterTwitter
Join Us On WhatsAppWhatsApp
Join Us On TelegramTelegram

यह भी पड़े –


Mahatma Gandhi Quotes on Success?

उस जीवन को नष्ट करने का हमें
कोई अधिकार नहीं है
जिसे बनाने की शक्ति हम में न हो
✍🏻✍🏻✍🏻

Mahatma Gandhi Quotes be the change?

भूल करने में पाप तो है ही
पर उसे छिपाने में उससे भी बड़ा पाप है
✍🏻✍🏻✍🏻

Gandhi Quotes on Life?

मौन सबसे सशक्त भाषण है
इसलिए मौन रहिये
धीरे धीरे पूरी दुनिया आपको सुनेगी
✍🏻✍🏻✍🏻

महात्मा गांधी की विरासत उनकी शिक्षाओं और Quotes के माध्यम से जीवित है। अहिंसक प्रतिरोध, सत्य और निस्वार्थता का उनका दर्शन दुनिया भर के लोगों को प्रेरित करता है। उनके ज्ञान के शब्दों में हमारे दैनिक जीवन में हमें प्रेरित करने और मार्गदर्शन करने की शक्ति है। उनके सिद्धांतों पर चलकर हम अधिक शांतिपूर्ण और न्यायपूर्ण दुनिया की दिशा में काम कर सकते हैं।

इस लेख में, हमने कुछ बेहतरीन महात्मा गांधी Quotes पर प्रकाश डाला है जो आपको बेहतर जीवन जीने में मदद कर सकते हैं। “वह बदलाव बनिए जो आप दुनिया में देखना चाहते हैं”, “ताकत शारीरिक क्षमता से नहीं आती है, यह एक अदम्य इच्छाशक्ति से आती है”, “खुशी तब है जब आप जो सोचते हैं, जो कहते हैं, और जो करते हैं, वे सामंजस्य में हों” , “खुद को खोजने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप दूसरों की सेवा में खुद को खो दें”, और “एक आँख के लिए एक आँख केवल पूरी दुनिया को अंधा बना देगी” गांधी जी द्वारा छोड़े गए कई प्रेरक उद्धरणों में से कुछ हैं।

हम आशा करते हैं कि इस लेख ने आपको गांधी के दर्शन और शिक्षाओं में कुछ मूल्यवान अंतर्दृष्टि प्रदान की है। उनके सिद्धांतों का पालन करके और उनके वचनों के अनुसार जीने से, हम सभी अपने और अपने आसपास के लोगों के लिए एक बेहतर दुनिया बनाने की दिशा में काम कर सकते हैं। आइए हम सब उस बदलाव के लिए प्रयास करें जो हम दुनिया में देखना चाहते हैं।

4.5/5 - (2 Votes)

Users' Picks

Editors' Picks

All Right Reserved. Designed by FreeGreet.IN

FreeGreet.IN
Free Greetings for Everything!