70+ Best Indira Gandhi Quotes in Hindi | इंदिरा गांधी के शक्तिशाली विचार

Indira Gandhi Quotes in Hindi: इंदिरा गांधी भारत की पहली महिला प्रधान मंत्री थीं और 1966 से 1984 में उनकी हत्या तक भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी की नेता के रूप में सेवा की। वह अपने मजबूत नेतृत्व के लिए जानी जाती थीं और उन्होंने आधुनिक भारत को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

उनके शब्द शक्तिशाली थे और दुनिया भर के लोगों को प्रेरित करते रहे। इस लेख में, हमने कुछ सबसे प्रभावशाली इंदिरा गांधी के विचारो को शामिल किया है, जो आपको बेहतर जीवन जीने के लिए प्रेरित करेंगे।

Indira Gandhi Quotes in Hindi

Indira Gandhi Quotes in Hindi
Indira Gandhi Quotes in Hindi

लोग अपने कर्तव्यों को भूल जाते है
लेकिन उनके अधिकार को याद रखते है
🌺✍️✍️🌺

indira gandhi quotes
indira gandhi quotes

जब कभी भी आप एक कदम आगे बढ़ाते है
आप किसी न किसी को डिस्टर्ब करते है
🌺✍️✍️🌺

indira gandhi quotes in hindi
indira gandhi quotes in hindi

आपको किसी भी क्रिया के मध्य में रहना चाहिए
और प्रतिक्रिया देते समय जोश से भरा हुआ होना चाहिए
🌺✍️✍️🌺

iron lady indira gandhi quotes
iron lady indira gandhi quotes

डरपोक लोग एकदिन धरती पर कब्ज़ा जरुर कर सकते है
लेकिन शीर्षक पर कब्ज़ा नहीं कर सकते
🌺✍️✍️🌺

indira gandhi famous quotes
indira gandhi famous quotes

जब कोई बात करता है तो वह 2 होता है
लेकिन वह चुप होता है तो वह एक होता है
🌺✍️✍️🌺

यह भी पढ़े –


Indira Gandhi Quotes

Indira Gandhi Quotes
Indira Gandhi Quotes

यदि में इस देश की सेवा करते हुए मर भी जाऊं
मुझे इसका गर्व होगा ,
🌺✍️✍️🌺

indira gandhi images with quotes
indira gandhi images with quotes

जो अपने देश की सेवा करते है
उनके लिए कुछ भी असंभव नहीं है
🌺✍️✍️🌺

indira gandhi quotes on woman
indira gandhi quotes on woman

उनसे सावधान रहना चाहिए
जो बिना पैसों के कुछ नहीं कर सकते ,
और उनसे भी जो पैसे लेकर कुछ भी कर सकते है
🌺✍️✍️🌺

dialogue indira gandhi quotes
dialogue indira gandhi quotes

शहीद होना ख़त्म होना नहीं है
यह केवल एक शुरुआत है
🌺✍️✍️🌺

indira gandhi quotes about education
indira gandhi quotes about education

हमें यह नहीं भूलना चाहिए की
भारत में ताकत का प्रतीक एक महिला है
🌺✍️✍️🌺

यह भी पढ़े –


Iron Lady Indira Gandhi Quotes

Iron Lady Indira Gandhi Quotes
Iron Lady Indira Gandhi Quotes

प्रश्न पूछने की ताकत सभी मनुष्यों
का जन्मसिद्ध अधिकार है
🌺✍️✍️🌺

हाथों को पहले साफ़ करके
आप हाथ मिला सकते हो
🌺✍️✍️🌺

भारत हर कीमत पर युद्ध से बचना चाहता है
लेकिन यह एकतरफा मामला नहीं है
आप बंद मुट्ठी से हाथ नहीं मिला सकते
🌺✍️✍️🌺

कभी भी किसी दीवार को तब तक ना गिराओ
जब तक आपको ये ना पता हो की यह किस
लिए खड़ की गयी है
🌺✍️✍️🌺

आपको गतिविधि के समय स्थिर रहना और
विश्राम के समय क्रियाशील रहना सीख लेना चाहिए
🌺✍️✍️🌺

यह भी पढ़े –


Indira Gandhi Famous Quotes

Indira Gandhi Famous Quotes
Indira Gandhi Famous Quotes

मुझे दुनिया को टुकड़ों में बांटना पसंद नहीं है,
हम एक दुनिया हैं
🌺✍️✍️🌺

संतोष प्राप्ति में नहीं,
बल्कि प्रयास में होता है।
पूरा प्रयास पूर्ण विजय है।
🌺✍️✍️🌺

मेरे खून की हर एक बूंद
इस देश की तरक्की में
और इसे मजबूत और गतिशील
बनाने में योगदान देगी
🌺✍️✍️🌺

जहाँ कोई इच्छा नहीं है
वहां कोई प्यार नहीं है
🌺✍️✍️🌺

मेरे सभी खेल राजनीतिक होते है ,
मैं जोन ऑफ की तरह थी
मुझे हमेशा दांव पर लगा दिया जाता था
🌺✍️✍️🌺

यह भी पढ़े –


वीडियो Indira Gandhi Quotes in Hindi

यह भी पढ़े –


FAQ: About Indira Gandhi Quotes in Hindi

indira gandhi quotes on leadership

मेरे सभी खेल राजनीतिक होते है ,
मैं जोन ऑफ की तरह थी
मुझे हमेशा दांव पर लगा दिया जाता था
🌺✍️✍️🌺

Indira Gandhi Quotes about Education?

आपको गतिविधि के समय स्थिर रहना और
विश्राम के समय क्रियाशील रहना सीख लेना चाहिए
🌺✍️✍️🌺

Indira Gandhi Quotes on Work?

जो अपने देश की सेवा करते है
उनके लिए कुछ भी असंभव नहीं है
🌺✍️✍️🌺

यह भी पढ़े –


Final Words About Indira Gandhi Quotes in Hindi

इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको बेहतरीन Indira Gandhi Quotes in Hindi का कलेक्शन उपलब्ध करवाया जिन्हें आप अपने प्रेमी, वाइफ, गर्ल फ्रेंड, दोस्त और अन्य किसी को भी शेयर कर सकते है। आपको हमारा यह पोस्ट अच्छा लगा तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है | और साथ ही आप हमारे फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर और टेलीग्राम अकाउंट से जुड़कर वहां भी अच्छी अच्छी शायरियों का लुफ्त उठा सकते है। जिंक लिंक निचे दी गयी है।

Join Us on FacebookFacebook
Join Us on InstagramInstagram
Join Us On TwitterTwitter
Join Us On WhatsAppWhatsApp
Join Us On TelegramTelegram

इंदिरा गांधी एक शक्तिशाली नेता थीं जिन्होंने लोगों को यथास्थिति पर सवाल उठाने, कड़ी मेहनत करने और दूसरों के साथ सहयोग करने के लिए प्रेरित किया। उनके विचार हमें याद दिलाते हैं कि एक पूर्ण जीवन जीने के लिए क्षमा, संतुलन और साहस आवश्यक हैं। दुनिया में हम जो परिवर्तन देखना चाहते हैं, उनके द्वारा कहे गए विचारो को अपने जीवन में शामिल कर सकते हैं और अपने आसपास के लोगों पर सकारात्मक प्रभाव डाल सकते हैं।

4.5/5 - (2 Votes)

Users' Picks

Editors' Picks

All Right Reserved. Designed by FreeGreet.IN

FreeGreet.IN
Free Greetings for Everything!