Alone Status in Hindi : इस पोस्ट में आप पाएंगे अकेलेपन की फीलिंग के लिए स्टेटस का बेस्ट कलेक्शन Images के साथ. आज के इस दौर में जहाँ सबके पास आधुनिक संसाधन है लोग जब चाहे किसी से बात कर सकते है लेकिन ये ही संसाधन अकेलपन का भी मुख्या कारण है. हर कोई अपने आप को अकेला फील करता है. इस यहाँ आपको जो Alone Status in Hindi मिलते है उनसे आप अकेलपन की फीलिंग्स को लोगों के साथ शेयर कर सकते है.
यहाँ Best Alone Status का कलेक्शन है हर स्टेटस में आपको इमेज भी मिलती है जिनमें Akelapan Shayari, Quotes आदि है. जिसे आप डाउनलोड भी कर सकते है और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कर सकते है.
Contents
Alone Status in Hindi
इमानदार हैं इसलिए अकेले है ,
धोकेबाज़ होते तो
आज लोगो की भीड़ मैं होते
अकेला खड़े रहने का दम रखो
दुनिया ज्ञान देती है साथ नहीं..!
इतना अकेलापन है मेरे अंदर कि,
सांस भी लेती हूँ तो शोर सा लगता है..
यह भी पड़े – Best 100+ Breakup Shayari in Hindi
आज परछाई से पूछ ही लिया ,
क्यों चलते हो.. मेरे साथ..
उसने भी हंसके कहा ,
और कौन है…तेरे साथ !!
अकेले कैसे रहा जाता है,
बस यही सिखाने के लिए,
कुछ लोग हमारी ज़िन्दगी में आते है !!
अपनो ने अकेला इतना कर दिया,
कि अब अकेलापन ही अपना लगता है।
यह भी पड़े – Best 100+ Love Status in Hindi
Feeling Alone Status in hindi
बहुत भीड हो गई है लोगों के दिलों में,
इसलिए आजकल हम अकेले ही रहते हैं!!
अकेले ही तय करने होते हैं कुछ सफर,
जिंदगी के हर सफर में
हमसफर नहीं मिला करते.
जश्न-ए-जिंदगी में तो सभी हँसते हैं ऐ दोस्त
जिगर चाहिए तन्हाइयों में मुस्कुराने के लिए!
यह भी पड़े – Best 100+ Alone Sad Status
हम बैठे अकेले तन्हाई मे रोते है लोगों ने.
तो सिर्फ हमे महफ़िल मे हसते देखा है.
मेरे अकेले रहने की एक वजह
ये भी है की मुझे झूठे लोगो का
साथ छोड़ने में वक़्तनही लगता…
तमाम उलझनों के साथ रहते हैं
कौन कहता है, हम अकेले रहते हैं।
यह भी पढ़े – Attitude Status for Boys in Hindi
Kismat Akelapan Status
अकेली रात है मैं भी तन्हा हूं
लेकिन खुश हूं वहीं मैं जहां हूं
अकेला हूं अकेले होने में
मुझको गिला नहीं ,
अफसोस इतना सा है
मुझको मेरी तरह कोई मिला नहीं ।
अकेले रोना भी क्या खूब कारीगरी है,
सवाल भी खुद के होते है
और जवाब भी खुद के
यह भी पड़े – Inspirational Quotes in Hindi
सब परिंदे उड़ गये धीरे धीरे छोड़कर
बागबान अब है अकेला ,
उम्र के इस मोड़ पर
चुप रहना ताकत है मेरी कमजोरी नहीं,
अकेले रहना आदत है मेरी मजबूरी नहीं !
कुछ रास्तों पर आपको अकेले ही
चलना पड़ता है,
ना कोई परिवार, ना कोई दोस्त
और नही कोई साथी,
बस आप और आपकी हिम्मत…..।।
यह भी पढ़े – Heart Touching Love Quotes in Hindi
Akelapan Status
हज़ारों की महफ़िल और लाखों के मेले है
जहां तुम नहीं मेरी जान वहां हम अकेले हैं
अब सफर शुरू कर दिया है.
अकेले रहने का अब दोस्त, यार,
प्यार नहीं चाहिए दिल दुखाने के लिए.
सबको दिलासा देने वाला शक्स
अपने दुखों में अकेला होता है
यह भी पड़े – Relation Quotes in Hindi
एक होता है अकेले रहना और दूसरा
अकेला होना, और मैं दोनों ही हूं…
सोचो तो दुनिया मे तुम बिल्कुल अकेले हो,
ठीक से सोचो तो सच भी यही हैं !!
निकले हम दुनिया की भीड़ में तो
पता चला कि हर वो शख्स अकेला है
जो दूसरों पर भरोसा करता है..!!
यह भी पड़े – Positive Thoughts in Hindi
Alone Sad Status
कोई अकेलेपन के ग़म में है, पहली बार.
हमें तो आदत है, हर बार अकेले रह जानें की!
कम उम्र में इश्क़ करने वाले हम
सही उम्र में बिल्कुल अकेले हो गए हैं!
हम तो पहले से ही अकेले थे.
आपने छोड़कर कौन सा एहसान कर दिया.
यह भी पड़े – Good Morning Quotes in Hindi
हर शख़्स फरिश्तों की ज़ुबां बोल रहा है
मैं एक अकेला ही हूँ जो गुनहगार बचा हूं
बहुत दिनों बाद अकेले बैठा हूँ.
खुद से पूछ रहा हूँ.. कैसा हूँ.
लोग सुबूत मांगते है
हमसे हमारी बर्बादी का…!!
कैसे बताए की ये हादसों के
हम अकेले ही गवाह है …!!
यह भी पड़े – Dil Tuta Shayari
यूट्यूब वीडियो Alone Status in Hindi देखें
यह भी पड़े – Maa Shayari in Hindi
FAQ About Alone Status in Hindi Post
अकेलापन स्टेटस?
बहुत दिनों बाद अकेले बैठा हूँ.
खुद से पूछ रहा हूँ.. कैसा हूँ.
किस्मत अकेलापन स्टेटस?
निकले हम दुनिया की भीड़ में तो
पता चला कि हर वो शख्स अकेला है
जो दूसरों पर भरोसा करता है..!!
Alone Status in Hindi?
सब परिंदे उड़ गये धीरे धीरे छोड़कर
बागबान अब है अकेला ,
उम्र के इस मोड़ पर
यह भी पड़े – Deep Reality of Life Quotes in Hindi
Final Words About Alone Status in Hindi Post
इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको बेहतरीन Alone Status in Hindi का कलेक्शन उपलब्ध करवाया जिन्हें आप अपने प्रेमी, वाइफ, गर्ल फ्रेंड, दोस्त और अन्य किसी को भी शेयर कर सकते है। आपको हमारा यह पोस्ट अच्छा लगा तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है | और साथ ही आप हमारे फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर और टेलीग्राम अकाउंट से जुड़कर वहां भी पोस्ट्स का लुफ्त उठा सकते है। जिनकी लिंक निचे दी गयी है। ऐसी और पोस्ट पढ़ने के लिए FreeGreet.IN विजिट करे।