Guru Purnima 2023 Wishes in Hindi : गुरु को आभार व्यक्त करने के लिए शुभकामनाएं, स्टेटस, पोस्टर और कोट्स

Guru Purnima 2023 Wishes in Hindi : गुरु पूर्णिमा हमारे गुरुओं के प्रति हमारी कृतज्ञता और आभार व्यक्त करने का विशेष अवसर है। यह विशेष दिन हर साल आषाढ़ पूर्णिमा को मनाया जाता है। गुरु हमारे जीवन में ना सिर्फ ज्ञान का स्रोत होते हैं, बल्कि हमारे मार्गदर्शक और प्रेरक भी होते हैं। इस आर्टिकल में, हम आपके लिए गुरु पूर्णिमा पर शुभकामनाएं, स्टेटस, कोट्स और मंत्र उपलब्ध करा रहे हैं।

इस लेख में अपने गुरु के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए बेस्ट सामग्री है। आप इसमें Guru Purnima Poster पायेंगे जिनमें बहुत ही अच्छे ग्राफ़िक्स यूज़ किये हुए हैं, जिन्हें आप अपने गुरुओं के साथ साझा कर सकते हैं। साथ ही, यहां Guru Purnima Status भी हैं जो आप अपने WhatsApp आर लगा सकते हैं और लोगों से शेयर कर सकते हैं। इसके अलावा, आपको यहां Guru Purnima Quotes भी मिलेंगे जिन्हें आप अपने गुरु के सम्मान में उपयोग कर सकते हैं।

यह लेख आपको अपने गुरु पूर्णिमा के उत्सव को और भी यादगार और सराहनीय बनाने में मदद करेगा। इसमें दिए गए Wishes, Status, Mantra और Quotes आपको आपके गुरु के प्रति आभार व्यक्त करने और उन्हें महत्वपूर्ण महसूस कराने में सहायता करेंगे। तो चलिए, अपने गुरु के लिए अपनी कृतज्ञता व्यक्त करें और गुरु पूर्णिमा को एक यादगार और प्रशंसायोग्य अनुभव बनाएं।

Guru Purnima 2023 Wishes in Hindi

Guru Purnima 2023 Wishes
Guru Purnima 2023 Wishes

गुरु पूर्णिमा के अवसर पर, मैं सभी गुरुजनों के चरणों में धन्यवाद व्यक्त करता हूँ कि
आपने मुझे उन्नति के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी ।
आपकी ममता और संघर्ष के लिए आपको मेरा नमन!🙏

Guru Purnima images
Guru Purnima images

आज गुरु पूर्णिमा के दिन, मैं आपकी शिक्षा का सम्मान करता हूँ
और आपको धन्यवाद देना चाहता हूँ कि आपने मुझे अपनी ज्ञान से संशोधित किया है।
आपका आशीर्वाद सदैव साथ रहे!🙏

Happy Guru Purnima 2023
Happy Guru Purnima 2023

गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर, मैं सभी गुरुजनों की मेहनत और संघर्ष की प्रशंसा करना चाहता हूँ।
जिन्होंने मेरे जीवन को दिशा दी है और मुझे मुझे अपने ज्ञान रूपी प्रकाश से प्रकाशित किया ।
धन्यवाद और आपको गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!🙏

Happy Guru Purnima 2023
Happy Guru Purnima 2023

हमारे माता पिता ने हमें जीवन दिया और यह आप ही थे
जिन्होंने हमें सिखाया की इसे कैसे जीना है
आपने हमारे चरित्र के प्रति ईमानदारी , निष्ठा और जूनून का परिचय दिया
आज गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर आपको सादर प्रणाम 🙏

Guru Purnima Poster
Guru Purnima Poster

जिसके प्रति मन में सम्मान होता है
जिसकी डांट में भी एक अद्भुत ज्ञान होता है
जन्म देता है कई महान हस्तियों को
वो गुरु तो सबसे महान होता है 🙏

यह भी पढ़े –


Happy Guru Purnima 2023

Guru Purnima 2023 wishes in Hindi
Guru Purnima 2023 wishes in Hindi

यह एक अनोखी यात्रा है जहाँ गुरु आपको ले जाता है
दृश्य से अदृस्य तक, सामग्री से दिव्य तक अल्पकालीन से अनंत तक
🙏मेरे गुरु होने के लिए धन्यवाद 🙏

guru purnima status
guru purnima status

धर्म को जाननेवाले, धर्म के अनुसार आचरण करने वाले,
धर्मपरायण, और सब शास्त्रों में से तत्त्वों का आदेश करने वाले गुरु कहे जाते हैं ।
🙏गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!🙏

Guru Purnima banner
Guru Purnima banner

सात द्वीप, नौ खण्ड, तीन लोक, इक्कीस ब्रहाण्डों में सद्गुरु के
समान हितकारी आप किसी को नहीं पायेंगे।
🙏गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!🙏

Happy Guru Purnima Image
Happy Guru Purnima Image

गुरु एक कुम्हार के समान है और शिष्य एक घड़े के समान होता है।
जिस प्रकार कुम्हार कच्चे घड़े के अन्दर हाथ डालकर, उसे अन्दर से सहारा देते हुए
हल्की-हल्की चोट मारते हुए उसे आकर्षक रूप देता है,
उसी प्रकार एक गुरु अपने शिष्य को एक सम्पूर्ण व्यक्तित्व में तब्दील करता है।
गुरु पूर्णिमा की आप सभी को हार्दिक शुभकामनायें !🙏

Happy Guru Purnima 2023
Happy Guru Purnima 2023

नई राह दिखाकर हमको , सभी संशय मिटाता है
ज्ञान के सागर से भरा , बस वही गुरु कहलाता है
🙏हैप्पी गुरु पूर्णिमा 🙏

यह भी पढ़े –


Guru Purnima Status 2023

Guru Purnima 2023 Wishes
Guru Purnima 2023 Wishes

वाणी शीतल चन्द्रमा , मुख मंडल सूर्य समान
गुरु चरनन त्रिलोक है , गुरु अमृत की खान
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें 🙏

Guru Purnima Wishes
Guru Purnima Wishes

जो बनाए हमें इंसान और दे सही गलत की पहचान
देश के उन निर्माताओं को हम करते शत शत प्रणाम

Guru Purnima Status
Guru Purnima Status

मनुष्य जीवन से अज्ञानता के अन्धकार को दूर कर
ज्ञान का प्रकाश लाने वाले गुरु को हमारी संस्कृति में देव तुल्य माना गया है

Guru Purnima Poster
Guru Purnima Poster

गुरु है द्वीप , शिष्य है बाती
शिष्य एक साथ , गुरु है साथी
गुरु प्रकाश , शिष्य उजियारा
गुरु की कृपा से मिटा अँधियारा
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें 🙏

गुरु पूर्णिमा की शुभकामनायें
गुरु पूर्णिमा की शुभकामनायें

गुरूजी आपको कृपा से हुआ हमारा उद्धार
हम बने जो आज है, ये है आपका उपकार
बनाए रखना अपना आशीर्वाद हम पर बनाए रखना अपना प्यार 🙏

यह भी पढ़े –


Guru Purnima Quotes in Hindi

गुरुर्ब्रह्मा गुरुर्विष्णु: गुरुर्देवो महेश्वर:।
गुरु: साक्षात् परंब्रह्म तस्मै श्री गुरवे नम:।।

धर्मज्ञो धर्मकर्ता च सदा धर्मपरायणः ।
तत्त्वेभ्यः सर्वशास्त्रार्थादेशको गुरुरुच्यते ॥

दुग्धेन धेनुः कुसुमेन वल्ली शीलेन भार्या कमलेन तोयम् ।
गुरुं विना भाति न चैव शिष्यः शमेन विद्या नगरी जनेन ॥

सतगुरु सम कोई नहीं, सात दीप नौ खण्ड।
तीन लोक न पाइये, अरु इकइस ब्रह्मणड।।

बंदउँ गुरु पद कंज कृपा सिंधु नररूप हरि।
महामोह तम पुंज जासु बचन रबिकर निकर।।

यह भी पढ़े –


Guru mantra in Hindi

गुरु की महिमा है अगम, गाकर तरता शिष्य
गुरु कल का अनुमान कर, गढ़ता आज भविष्य

धरती कहती अम्बर कहते बस यही तराना
गुरु आप ही वो पावन नूर हैं जिनसे रोशन हुआ ज़माना

माँ बाप की मूरत है गुरु
कलयुग में भगवान् की सूरत है गुरु
गुरु पूर्णिमा के दिन करते हैं आभार से सलाम
आओं इस गुरु पूर्णिमा पर करें अपने गुरु को प्रणाम 🙏

गुरु आपके उपकार का, कैसे चुकाऊ मोल
लाख कीमती धन भला गुरु है मेरा अनमोल

गुरु से भेद ना मानिये, गुरु से रहें ना दूर
गुरु बिन सलील मनुष्य है , आँखे रहते सूर

यह भी पढ़े –


वीडियो Guru Purnima 2023 Wishes

यह भी पढ़े –


FAQ: About Guru Purnima 2023 Wishes

गुरु पूर्णिमा क्या है?

गुरु पूर्णिमा एक परंपरागत हिंदू त्योहार है जो हर साल आषाढ़ पूर्णिमा को मनाया जाता है। यह दिन गुरु की महिमा, शिक्षा की महत्वता, और छात्र-गुरु संबंध की महत्वपूर्णता को मान्यता देने के लिए विशेष रूप से समर्पित होता है। इस दिन पर छात्र अपने गुरुओं को आभार व्यक्त करते हैं और उन्हें पूजा-अर्चना करके उनका आशीर्वाद लेते हैं।

गुरु पूर्णिमा किस प्रकार मनाई जाती है?

गुरु पूर्णिमा के दिन, छात्र अपने गुरुओं के सम्मान में विशेष पूजा-अर्चना करते हैं। वे आरती और मंत्रों के माध्यम से अपने गुरुओं को समर्पित करते हैं और उनकी कृपा और आशीर्वाद की कामना करते हैं। कुछ लोग गुरु के चरणों में पांव रखते हैं और उनसे आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। इसके अलावा, साधु-संत और धार्मिक सभाएं भी आयोजित की जाती हैं जहां गुरु-शिष्य संबंध और शिक्षा के महत्व पर चर्चा की जाती है।

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की गतिविधियों में कौन-कौन से कार्यक्रम शामिल होते हैं?

गुरु पूर्णिमा का महत्व उसके पीछे छात्र-गुरु संबंध की महत्वपूर्णता में छिपा है। गुरु हमारे जीवन में न केवल ज्ञान का स्रोत होते हैं, बल्कि हमें आदर्श दिशा देते हैं और हमारे सभी क्षेत्रों में मार्गदर्शन करते हैं। यह दिन हमें याद दिलाता है कि हम अपने गुरुओं के आदर्शों का सम्मान करें, उनके ज्ञान की महिमा को स्वीकार करें, और उनके प्रेरणादायक उदाहरणों का अनुसरण करें। इससे हमारा सम्पूर्ण व्यक्तित्व विकसित होता है और हम सफलता की ओर अग्रसर होते हैं।

यह भी पढ़े –


Final Words About Guru Purnima 2023 Wishes

इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको बेहतरीन Guru Purnima 2023 Wishes का कलेक्शन उपलब्ध करवाया जिन्हें आप अपने प्रेमी, वाइफ, गर्ल फ्रेंड, दोस्त और अन्य किसी को भी शेयर कर सकते है। आपको हमारा यह पोस्ट अच्छा लगा तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है | और साथ ही आप हमारे फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर और टेलीग्राम अकाउंट से जुड़कर वहां भी अच्छी अच्छी शायरियों का लुफ्त उठा सकते है। जिंक लिंक निचे दी गयी है।

Join Us on FacebookFacebook
Join Us on InstagramInstagram
Join Us On TwitterTwitter
Join Us On WhatsAppWhatsApp
Join Us On TelegramTelegram
Rate post

Users' Picks

Editors' Picks

All Right Reserved. Designed by FreeGreet.IN

FreeGreet.IN
Free Greetings for Everything!