Motivational Quotes

 

 

जो अपने कदमों की क़ाबिलियत पर विश्वास करते हैं वो अक्सर मंज़िल तक पहुँचते हैं ! 

 

 

आपको अपनी तकदीर खुद ही लिखनी होगी , यह कोई चिट्ठी नहीं है जो दुसरो से लिखवा लो। 

 

 

आपके कर्म ही आपकी पहचान है, वर्ना एक नाम के हजारों इंसान।। 

 

 

है कौन… जिसमें कमी नहीं… आस्मां के पास भी तो जमीं नहीं है। 

 

 

अपनी किस्मत खुद ही बनाओ जो किस्मत में नहीं वो पाकर दिखाओ। 

 

 

यदि किसी काम को करने में डर लगे तो याद रखना यह संकेत है, कि आपका काम वाकई में बहादुरी से भरा हुआ है। 

 

 

ऐसे और मोटिवेशनल कोट्स पढ़ने के लिए निचे दी गयी लिंक पर क्लिक करे