अयोध्या में बन रहे राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए तैयारी जोरों शोरों से चल रही है. और देशभर से लोग रामलला के लिए विशेष उपहार भेज रहें हैं
22 जनवरी 2024 को रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा होगी जिसमें मुख्य अतिथि प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी होंगें. आइये जानते हैं रामलला के लिए भेजे जा रहे विशेष उपहारों के बारे में.
हैदराबाद की श्री रामा केटरिंग सर्विसेज कंपनी के मालिक नागभूषणम रेड्डी और उनकी पत्नी ने रामलला के भोग के लिए विशेष तौर पर 1265 किलो का लड्डू तैयार किया है
वड़ोदरा में रामलला के लिए विशेष अगरबत्ती तैयार की गई है की जिसकी लम्बाई 108 फीट है. लगभग 3500 किलोग्राम वजन की इस अगरबत्ती को बनाने में लगभग पांच लाख से अधिक का खर्चा आया है.
अलीगढ के ताला कारीगर सत्यप्रकाश शर्मा द्वारा बनाए गये दुनिया के सबसे बड़े इस ताले का वजन 400 किलो और इसके लिए बनाई गई चाबी का वजन 30 किलोग्राम है.
उत्तर प्रदेश के जलेसर गाँव में बनाए गये इस घंटे का वजन 2100 किलो है. जो की देश के मंदिरों में लगे बड़े घंटों में यह सबसे बड़ा घंटा होगा.
गुजरात के वड़ोदरा में रहने वाले रामभक्त अरविन्द भाई पटेल ने राममंदिर के लिए 1100 किलो का एक विशाल दीपक बनवाया है जिसमें एक बार में 501 किलो घी डाला जाएगा.
रामलाल के लिए आ रहे उपहारों में 10 से 15 लाख बुनकरों द्वारा तैयार किये विशेष कपडे, 1 किलो सोने और 7 किलो चांदी से बने खडाऊ और आठ देशों का समय बताने वाली घड़ी भेंट काफी चर्चा का विषय बने हुए हैं
इन उपहारों के अलावा भी रोज हजारों उपहार रामलला के लिए अयोध्या पहुँच रहे हैं. आपको यह स्टोरी अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों को जरुर शेयर करें.