माघ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी को जया एकादशी के नाम से जाना जाता है। भीष्म एकादशी और भूमि एकादशी के नाम से भी जाने जानी वाली इस एकादशी का शास्त्रों में बहुत अधिक महत्व बताया गया है। 

FreeGreet

इस साल फ़रवरी में आने वाली इस एकादशी के बारे में लोगों में संशय बना हुआ है की जया एकादशी 19 या 20 फ़रवरी कब की है. आइये जानते हैं इसकी सही डेट और पूजा विधि  

FreeGreet

कब है जया एकादशी

इस साल उदयातिथि के अनुसार जया एकादशी 20 फ़रवरी 2024, मंगलवार को मनाई जायेगी एवं जया एकादशी व्रत का पारण 21 फ़रवरी 2024 को किया जाएगा। 

FreeGreet

कैसे करें जया एकादशी का व्रत

जया एकादशी का व्रत करने के लिए आपको दशमी से पूर्ण ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहिए और भोग विलास से दूर रहना चाहिए।

FreeGreet

इस दिन ब्रह्ममुहूर्त में उठकर स्नान करें और स्वच्छ वस्त्र धारण करें। और भगवान विष्णु का ध्यान करते हुए व्रत का संकल्प लें।   

FreeGreet

व्रत का संकल्प लेने के बाद घर में मंदिर में जाकर भगवान विष्णु जी पूजा करें उन्हें तुलसी युक्त प्रसाद को भोग लगायें।

FreeGreet

पूजा करने के बाद आप व्रत की कथा सुनें या स्वयं पढ़ें। और सम्पूर्ण दिन विष्णु का ध्यान का एवं ‘ ओम नमो भगवते वासुदेवाय’ मंत्र का जाप करते रहें।

FreeGreet

जया एकादशी का व्रत करने के बाद द्वादशी को पूजा स्थल पर बैठकर भुने हुए सात चनों के चौदह टुकड़े अपने सर के पीछे फेंकने चाहिए। 

जया एकादशी व्रत पारण विधि

FreeGreet

फिर प्रभु से पापों की मुक्ति की कामना करें। इसके बाद आपको चने की दाल या चना का सेवन करके और जल पीकर व्रत खोलना चाहिए। 

FreeGreet

Disclaimer: यहां उपलब्ध कराई गई सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है।  किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें। 

FreeGreet